आम आदमी पार्टी -ज्योतिष विशेष -22 +23 -पढ़ें ? ज्योतिषी झा "मेरठ "
ॐ --यूँ तो आंग्लभाषा का नववर्ष 2022 प्रारम्भ हो चूका है किन्तु नवसंवत -२०७९ की शरुआत २/04 /22 से होगी | इसका फलादेश -21 /03 /2023 तक समझें | एक ज्योतिषी होने के नाते अपनी समझ को खुद भी परखने हेतु --भविष्य में होने वाली घटनाओं का आकलन कई वर्षों से करते आ रहे हैं | जो बात सच होती है वो गुरुदेव की कृपा होती है ,जो बात असत्य होती है वो मेरी खुद की नाकामी होती है |------अस्तु ---आम आदमी पार्टी -2022+23 में प्रभाव की बात करें तो --इस पार्टी के निर्माणकर्ता राजधानी --दिल्ली -के मुख्यमन्त्री श्री अरविन्द केजरीवालजी की तथा पार्टी इन दोनों की राशि एक ही है | उपमुख्य मन्त्री श्री मनीष सिसौदियाजी की राशि सिंह है | दोनों ही राशियों में बहुत सी समानताएं हैं --जैसे "अग्नितत्व ,तेजोमय ,तामसवृत्ति उग्र स्वभाव "---अतः नूतन संवत -2022 +23 ग्रहों की स्थिति के अनुसार मुख्यमन्त्री +उपमन्त्री दोनों के लिए उलझनें बढ़ाने वाली हैं | --इन्हें स्वतन्त्र चिन्तन ,मनन के अनुसार ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए | इन्हें किसी पार्टी के साथ हाथ मिला कर चलने में फायदा नहीं होगा | राजधानी दिल्ली के साथ -साथ अन्य राज्यों में वर्चस्व बढ़ने श्री केजरीवाल जी का अच्छा सुयोग है | गतवर्ष भी हमने लिखा था --21 ,22 अब 22 +23 समय अच्छा बीतेगा | किसी वर्ग विशेष जुड़ना ,तुष्टिकरण की नीति अपनाना श्री केजरीवालजी को रास नहीं आयेगा | ------ॐ -----प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें