ॐ दोस्तों -ज्योतिष जगत में लेखन का कार्य 2010 से शुरू किया था --कुछ महान विभूतियों के बारे में लिखने का सौभाग्य मिला -जैसे श्री प्रणवदा ,डॉक्टर श्री मनमोहन सिंहजी ,श्रीलाल कृष्ण अडवाणी जी ,श्रीमती सोनिया गांधीजी --महाभाग श्रीमोदी जी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष युवराज राहुल गांधीजी के बारे में कई बार लिखने मौका मिला --किन्तु --महोदय श्री खड़के जी के बारे में पहली बार लिखने की कोशिश कर रहा हूँ | ---सबसे बड़ी बात कुछ ऐसे महान विभूतियां हमारे देश में हैं -जो बड़े भी हैं साथ ही पहली कतार के नेता हैं --इनका प्रभाव स्वतः ही है -लिखने की जरुरत नहीं है -- ज्योतिषी होने के नाते भविष्य की कामना में ललचा जाता हूँ ---अस्तु ---
----आई कांग्रेस --की वस्तुतः प्रभाव राशि ज्योतिषाचार्यजन मिथुन मानते हैं | पार्टी अध्यक्ष पद आसीन श्री मल्लिकार्जुन खड़के जी की राशि सिंह है --एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सर्वाधिक प्रभावशाली नेता श्री राहुल गांधी जी है --जिनकी राशि तुला है | वर्ष प्रवेश -2024 की कुण्डली में मिथुन का स्वामी बुध पंचम भाव में गुरु बृहस्पति के साथ विराजमान है ,----इसका भाव यह है --इस वर्ष -2024 में आई कांग्रेस पार्टी को अपेक्षित सफलता मिलती रहेगी | देश का चुनाव हो या राज्य की पार्टी अपने प्रदर्शन में निरन्तर सुधार करती जायेगी साथ ही देश में खोई हुई प्रतिष्ठा को पाने का भरसक प्रयत्न करेगी | अन्य दलों से टूटकर आये नेता टिकट पाने में सफल होंगें | ---कहीं -कहीं पार्टी को भीतरघात का सामना भी करना पड़ेगा | पार्टी अध्यक्ष जी की राशि का स्वामी सूर्यदेव सुख स्थान में राहु +चन्द्र एवं सुख के साथ युति बना रहे हैं | पार्टी में संघर्ष बढ़ता चला जायेगा ,प्रमुख नेता के साथ विवाद बड़ा रूप धारण करेगा | ----प्रस्तुत योगा -योग के कारण मुख्य चुनावों के बाद पार्टी अध्यक्ष पद पर आसीन रहना --वर्तमान अध्यक्ष जी के लिए उत्तम नहीं रहेगा | भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com
