ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

रविवार, 14 अप्रैल 2024

ईरान का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --भारतीय ज्योतिष पद्धति के अनुसार --ईरान की स्थापना की जन्मपत्रिका में मेष लग्न उदित अवस्था में है | बारहवें घर का स्वामी केतु एकादश घर में विराजमान है | सप्तम घर का स्वामी शुक्र भाग्य क्षेत्र में उपस्थित है | भावार्थ --जनवरी -2024 से जून -2024 तक ईरान की जनता में अराजकता एवं असमंजस्य की स्थिति रहेगी | छात्र वर्ग एवं महिला वर्ग ,सत्तासीन शासक के विरुद्ध प्रदर्शन एवं रोष व्यक्त करते दिखाई देंगें | ईरान के और आई आर जी सी के नेतृत्व में अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा | जुलाई से नवम्बर -2024 तक मध्य ईरान कटटरवादी विचारधारा को छोड़कर पुनः आर्य पद्धति पर लौटना शुरू करेगा | यदि ईरान के नेतृत्व ने यह साहसी कदम नहीं उठाया और अपने देश की विचारधारा को कट्टरवाद में समाहित रखा तो दीपावली -2024 के बाद ईरान एक लम्बे समय तक चलने वाले अन्धकारमय युग में प्रवेश कर लेगा | --नोट -तनिक से सार्थक प्रयास देश के हित  में रहेगा -- अन्यथा -पतन की ओर जाना निश्चित रहेगा --यह योग -2026 तक चलेगा | --- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


ईजराइल का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --यद्यपि ज्योतिषी भगवा न नहीं होते किन्तु --ज्योतिष विद्या एक गणना और ईष्ट की साधना है -वास्तविक कृपा ईस्वर की तभी होती है | -2018 में भी ईजराइल के बारे में लिखने की कोशिश की थी | विगत वर्ष -2023 में भी उल्लेख किया था --ईजराइल अपने शत्रु देशों पर प्रहार करेगा | ईजराइल के सैन्य पराक्रम के प्रभाव से विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण बदलाव दिखेगा | आगे यह भी उल्लेख था शत्रु देश एवं संस्थान ईजराइल पर आक्रमण करने का षड्यंत्र बनायेंगें | ईजराइल के सैन्य पराक्रम से शत्रु देश हिलने लगेंगें | --आतंकी संगठन द्वारा -07 /10 /2023 को ईजराइल पर प्रहार हुआ | --अस्तु --नूतन संवत -2081 यानि अप्रैल से जून -2024 के मध्य  में हमास का पूर्ण रूपेण दमन हो जायेगा | मई -2024 से सितम्बर -2024 तक ईजराइल को और देशों से भी संघर्ष के योग हैं | सितम्बर -2024 से नवम्बर -2024 के बीच ईजराइल अभूतपूर्व प्रगति करता दिखेगा साथ ही शत्रु देशों एवं संस्थानों पर पुनः आक्रामक रुख भी दिखायेगा | शरद और सहित ऋतु में ईजराइल महिला सशक्तीकरण के लिए सैन्य हलचल भी करेगा | नवीन नीतियों के कारण ईजराइल आर्थिक उन्नति की ओर भी अग्रसर होगा | -- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...