ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शनिवार, 25 नवंबर 2023

मुझे सगे - सम्बन्धियों से लाभ क्यों नहीं मिला -पढ़ें भाग -77 ज्योतिषी झा मेरठ


दोस्तों --अभी तक जो बातें लिखी है या कहीं है हमने वो एक जीवनी का प्रारूप था | अब जो हमने जीवन में सुख -दुःखों का जो अनुभव किया है उसे व्यक्त करना चाहता हूँ साथ ही मेरा मकसद -जीवनी रूपी किताब से मेरे पाठक गण  अनुभव करें और अपने -अपने जीवन के हर कदम पर ज्योतिष रूपी जो ज्ञान है --उससे हर निराशा को आशा में बदलें  | मेरी कुण्डली में शनि नीच का मेष राशि में भाग्य के क्षेत्र में विराजमान है | बृहस्पति तुला राशि के तृतीय भाव में बैठे हैं --अब इन दोनों का तालमेल दिखाना चाहता हूँ ---गुरु की दशा -1998 से हुई तब मैं 28 वर्ष का था | अनायास निवास मिला रोजगार के संसाधनों से युक्त हुआ | दाम्पत्य सुख मिला ,संतान सुख मिला --तब ये तमाम ग्रन्थ ऐसे ही जिह्वा पर थे जैसे आज हैं पर आज अनुभव विशेष है तब अनुभव हीन था ---हर व्यक्ति के जीवन का अलग -अलग अनुभव होता है | हमारी जो ज्योतिष की दुनिया है उसमें पहले किताब पढ़ाई जाती है फिर दूसरों की कुण्डली से अनुभव मिलता रहता है फिर व्यक्ति जब अध्यात्म की दुनिया की ओर बढ़ता है तो उसे -किताबी ज्ञान या कुंडलियों से ज्ञान में कुछ कमी दिखती है तब व्यक्ति जीवनी से अनुभव करता है ,अपनी कमियों को देखता है --और ऐसा व्यक्ति आने   वाली अगली पीढ़ी को उस  पर  चलने के कुछ निर्देश देता है  --अगली पीढ़ी वो गलती न करें जो हमने की है --इसे ही गुरु -शिष्य का अन्योन्याश्रय सम्बन्ध कहते है |  पर जो अल्प  ज्ञानी होते हैं वो केवल किताबी ज्ञान या फिर वो ज्ञान जो  सुनी सुनाई होती है ---इससे न गुरु न शिष्य केवल समय की मांग की पूर्ति होती है | इसमें केवल तर्क और कुतर्क ,हार  या जीत , मैं बड़ा तू छोटा जैसे ही भाव रहता है | ज्ञानी पुरुष  समय पर निर्बल हो सकता है पर धैर्य और विस्वास  ही उसकी पूर्ण ताकत होती है --जिसके बल पर अनन्त कष्टों को झेलता रहता है | अज्ञानी पुरुष समय पर विजय प्राप्त कर लेता है पर -मन के अन्दर भय और शंका सदा बनी रहती | ---अस्तु --मेरी कुण्डली राजयोग था पर अलग प्रकार का -जैसे सभी परिजन होते हुए भी अकेला था | धन होते हुए भी सुखी  कभी नहीं रहा | दाम्पत्य सुख होते हुए भी सरस नहीं रहा | विद्वान होते हुए भी सबसे बड़ा मूर्ख हूँ ,भाग्यवान होते हुए भी भाग्यहीन रहा ,इन अनन्त बातों पर प्रकाश क्रम से डालने की कोशिश करूँगा | मैं अपने जीवन में अधूरा इसलिए रहा क्योंकि मेरे बताने वाले मार्गदर्शक नहीं रहे ,ज्योतिष के द्वारा गड्डे में गिरने से बचा जा सकता है --अगर ज्योतिषी का धेय आपका हित से भरा हो तो | पुत्र बढ़िया हो सकता है -माता पिता अच्छे हों तो ---मुझे  जीवन में जो कुछ मिला --देखने के अनुभव से --इसलिए हमने पूर्ण लाभ किसी चीज से उठा नहीं सके | आप सभी पाठकों  से एक ही  निवेदन है  इस जीवनी को पढ़ते हैं तो --तो आपके अन्दर और बाहर एक जैसा दिखना चाहिए | मैंने चोरी की तो लिखने का भी साहस रखता हूँ ,मेरा बाल्यकाल  गलत था तो हमने लिखा है --सामने वाला आपकी प्रसंशा करें ये बड़ी बात नहीं है आपका ह्रदय कहे ये ठीक है ये बड़ी बात है | ---आगे का --उल्लेख आगे के भाग में करेंगें ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...