राष्ट्रीय जनतादल का प्रभाव --2022 -ज्योतिष विशेष --ज्योतिषी झा "मेरठ '
नूतन सम्वत -२०७९ की शुरुआत 2 /04 /2022 से होगी एवं इसका प्रभाव 21 /03 /2023 तक रहेगा | ---अतः 2022 +23 तक राष्ट्रीय जनता दल के प्रभाव की बात करें तो --इस दल की प्रभाव राशि तुला है ,स्वामी शुक्र है | पार्टी के प्रमुख श्री लालूप्रसाद यादवजी की मेष राशि है | दोनों राशियों के स्वामियों में परस्पर तालमेल नहीं है | सन -2022 की ग्रहचाल की बात करें तो पार्टी प्रमुख श्रीलालूप्रसाद यादवजी के लिए अनुकूल नहीं रहेगा | हमने गतवर्ष के आलेख में भी लिखा था --इन्हें दलगत स्वार्थ परिपूर्ण राजनीति के पटेबाजों से गठजोड़ त्यागकर चलने में ही फायदा रहेगा | श्रीलालू प्रसाद यादवजी का राजनीति में वर्चस्व बढ़ेगा | बन्धन से छुटकारा मिलेगा सो मिला भी | इस वर्ष --2022 +23 भी पुरातन विवादों से छुटकारा नहीं मिलेगा | --पर सम्मान में वृद्धि होगी साथ ही स्वास्थ के प्रति सजग रहना हितकर रहेगा | ----------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें