"हरियाणा और श्री ओमप्रकाश चौटालाजी {विशेष =13+14}--पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ
बुधवार, 26 जून 2013---प्रिय ज्योतिष पाठक गण हमने नेट की शुरुआत 2010 में की थी | ज्योतिष के आलेख लिखना ऑरकुट से शुरू किया था --पर सही लेखक 2013 में बना था --यह समय राजनीति की नई दिशा देने वाला था | एक नया भारत का निर्माण होने वाला था ---तो हमने भी अपने आप को कुछ बनने की तमन्ना की थी --यह ज्योतिष -2013 के लेख मेरे गवाह हैं --ॐ | "हरियाणा और श्री ओमप्रकाश चौटालाजी {विशेष =13+14}-----हरियाणा राज्य के विपक्ष के नेता श्री ओमप्रकाश चौटाला साहिब जी की जन्मकालिक ग्रहस्थिति तथा गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार राजनैतिक दृष्टि से ये सत्तारुढ़दल पर आक्रामक रहेंगें एवं इनका वर्चस्व काफी बढेगा ,जिससे सत्तारूढ़ दल चिंतित होगा । फरवरी -2014 से 2070 संवत के अंत तक का समय हरियाणा राज्य के लिए विशेष कठिन परिस्थितियों वाला रहेगा ।
------हरियाणा प्रदेश की प्रभाव राशि मीन एवं नाम राशि मिथुन है । यह वर्ष {संवत }राजनैतिक दृष्टि से विशेष उथल -पुथल वाला होगा । अगस्त 2013 से अक्तूबर तक -शनि +मंगल का दशम +चतुर्थ सम्बन्ध यहाँ राजनैतिक माभारत का रूप लेगा । कांग्रेस .इनेलो एवं हरियाणा विकास पार्टी में सत्ता संघर्ष जोर पकड़ने लगेगा । लेकिन कांग्रेस यहाँ अपना दबदबा बनाये रखेगी । विकास कार्यों के लिए नई योजनायें कार्यान्वित होगी ।कृषि की दृष्टि से यहाँ नई योजनायें बनेंगीं एवं विद्युत् उत्पादन क्षेत्र में नए थर्मलप्लान्ट लगाकरसमृद्धि की ओर यह प्रान्त अग्रसर होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें