समाजवादी पार्टी -ज्योतिष विशेष -22 +23 पढ़ें ?--ज्योतिषी झा "मेरठ "
ॐ --यूँ तो आंग्लभाषा का नववर्ष 2022 प्रारम्भ हो चूका है किन्तु नवसंवत -२०७९ की शरुआत २/04 /22 से होगी | इसका फलादेश -21 /03 /2023 तक समझें | एक ज्योतिषी होने के नाते अपनी समझ को खुद भी परखने हेतु --भविष्य में होने वाली घटनाओं का आकलन कई वर्षों से करते आ रहे हैं | जो बात सच होती है वो गुरुदेव की कृपा होती है ,जो बात असत्य होती है वो मेरी खुद की नाकामी होती है |------अस्तु ---समाजवादी पार्टी के 2022 +23 में होने वाली घटनाओं का विवेचन करें तो --समाजवादी पार्टी के अविष्कार करता श्रीमुलायमसिंह यादवजी की राशि सिंह है | वर्तमान में पार्टी के सर्वेसर्वा श्री अखिलेश यादवजी की राशि मेष है | पार्टी की राशि कुम्भ है | तीनों के राशि स्वामियों में परस्पर तालमेल नहीं है | श्रीअखिलेशजी को किसी पार्टी से हाथ मिलाकर चलने से दीर्घकाल तक फायदा न के बराबर होगा | पार्टी में अन्तर्विरोध और भी बढ़ता चला जायेगा | ---वैसे इस वर्ष पार्टी को चुनावों में पूर्व की अपेक्षा सफलता विशेष मिलेगी | | सफलता की राह पर अकेले चलने से दीर्घकाल तक लाभ मिलेगा | ----------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें