ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

भारत में दृश्य खण्डग्रास चंद्रग्रहण -28 /10 /23 -पढ़ें - ज्योतिषी झा मेरठ


दिनांक 28 /10 /2023 आश्विन शुक्लपक्ष पूर्णिमा शनिवार को मध्य रात्रि उपरान्त 01 /05 से 02 /45 मध्य रात्रि उपरान्त तक खण्डग्रास चंद्रग्रहण  होगा | ग्रहण में चन्द्रमा की दक्षिण कोर  मामूली रूप से ग्रसित होगी | इस चंद्रग्रहण को भारत के साथ -साथ श्रीलंका ,नेपाल ,पाकिस्तान ,बांग्लादेश ,भूटान ,अफगानिस्तान ,चीन ,मंगोलिया ,कजाकिस्तान ,रूस ,ईराक ,इरान ,साउदीअरब ,सूडान ,तुर्की ,नाईजीरिया ,अलजीरिया ,दक्षिण अफ्रीका ,जर्मन ,पोलैंड ,यूक्रेन ,फांस ,इटली ,स्पेन ,ब्रिटेन ,नार्वे ,स्वीडन --समेत पूरा यूरोप ,थाईलैंड ,मलेशिया ,फिलीपींस ,इंडोनेशिया ,ऑस्ट्रेलिया ,जापान ,कोरिया तथा ब्राजील का पूर्व भाग आदि से देखा जा सकेगा | 

---सूतक की बात करें तो --खंडग्रास चंद्रग्रहण  के सूतक दोष की शुरुआत 28 /10 /2023 को शाम 4 /05 पर होगी | सूतकों  में भोजन बनाना और ग्रहण करना निषेध माना गया है | इसमें आसक्त ,रोगग्रस्त ,असमर्थजनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है | --28 /10 /2023 को सभी देव स्थानों के पट सायंकालीन दर्शन के लिए बन्द रहेंगें | 

---उदर में जिन महिलाओं के शिशु पल रहे हों --उन्हें चाकू आदि से फल +सब्जी नहीं काटने चाहिए  | कैंची से वस्त्र आदि नहीं काटने चाहिए | ग्रहणकाल में ईस्वर की आराधना में समय व्यतीत करना चाहिए | प्राकृत के विरुद्ध आचरण का दुष्प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर पड़ता है | निवृत्ति के लिए सत्याचरण गेरुलेप से युक साड़ी का पल्ला सर पर ओढ़ना चाहिए | दान देना ,यज्ञादि कर्म करना अभीष्ट है | 

--विशेष -- समय हवन करना उत्तम होता है | ग्रहण के उपरान्त दान से लाभ मिलता है | 

ज्योतिषी झा मेरठ,झंझारपुर और मुम्बई से | ----दोस्तों आप भी अपनी -अपनी राशि के स्वभाव और प्रभाव को पढ़ना चाहते हैं या आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं कि नहीं परखना चाहते हैं तो इस पेज पर पधारकर पखकर देखें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut







शुक्र ग्रह का स्वभाव ,प्रभाव और निदान सुनें -ज्योतिषी झा मेरठ



 शुक्र ग्रह का स्वभाव ,प्रभाव और निदान सुनें -ज्योतिषी झा मेरठ

-ज्योतिष जगत में शुक्र ग्रह को दानव गुरु का पद दिया गया है | ज्योतिष शुक्र ग्रह का स्वभाव कैसा होता है | प्रभाव कहाँ -कहाँ पड़ता है और उपचार क्या -क्या करना चाहिए ---सुनें --ज्योतिषी झा मेरठ,झंझारपुर और मुम्बई से | ----दोस्तों आप भी अपनी -अपनी राशि के स्वभाव और प्रभाव को पढ़ना चाहते हैं या आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं कि नहीं परखना चाहते हैं तो इस पेज पर पधारकर पखकर देखें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...