ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

सोमवार, 25 सितंबर 2023

"मेरा" कल आज और कल की सम्पूर्ण कथा सुनें -ज्योतिषी झा -मेरठ-भाग-11



 -""मेरा" कल आज और कल की सम्पूर्ण कथा सुनें -ज्योतिषी झा -मेरठ-भाग-11
--दोस्तों ज्योतिष जगत की तमाम बातों को लोग जो पढ़ते हैं वो या तो किसी के पूर्व उल्लेख हैं या कभी किसी आचार्य ने ये बातें कहीं थीं किन्तु हम आपको वर्तमान समय में अपनी कुण्डली से समस्त अपनी जीवनी को दर्शाऊँगा --जो केवल सत्य पर आधारित होगी | न लोभ से ,न द्वेष से ,न मोह से केवल जिज्ञासा से तो --सभी बातों को वीडियों के माध्यम से सुनते रहें और अपना -अपना आशीष प्रदान करते रहें ---आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -11ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -11ज्योतिषी झा मेरठ
हमारा प्रवेश महाविद्यालय की कक्षा -उपशास्त्री {इंटर }में हो चूका था | हम व्याकरण और वेद में निपुण थे तो सोचा क्यों न ज्योतिष विषय रखा जाय साथ ही जो मेरे साथ तमाम घटनाएं हुई उनको ज्योतिष के माध्यम से जाना जाय | अब हम ज्योतिष के तमाम ग्रन्थों को पीने लगे -शिशुबोध ,मुहूर्त चिंतामणि ,ताजिकनीलकण्ठी जैसे ग्रन्थों का आत्मसात किया | इसी बीच प्रेम पत्र के कारण आश्रम से निकाला गया | गांव में दस दिन हुए हम कालेज नहीं आये ,पिता नौकरी कलकत्ता में कर रहे थे | मां ने पंचायत की मेरे लिए अब सारा समाज एकत्रित हुए और ताऊ ने पूछा -कालेज नहीं जाने का कारण बताओ अन्यथा पिटाई होगी | हमने सारी बातें बताई -अब सारा समाज मुझे अपमान की दृष्टि से देखने लगा | मेरे एक ताऊ आश्रम मेरे साथ आये ,सरकार से क्षमा मांगीं ,सरकार ने क्षमा की ,पुनः हम आवास में रहने लगे, किन्तु आश्रम में नहीं रहकर स्वतंत्र रहना मंजूर था तो मां ने 100 रूपये महीने पढ़ने के लिए दिए और मुझको छत्रवृत्ति भी मिलने लगी, हम पढ़ने लगे | पर यहाँ भी चारो ओर मेरा अपमान होने लगा प्रेमपत्र के कारण -चाहे गुरूजी हों या छात्र ,या फिर इर्द -गिर्द के लोग सभी हास्य करने लगे ,हर जगह मेरी चर्चा होने लगी | एकान्त ही मेरा जीवन था ,नीरस था | अब हम बहुत दूर जाना चाहते थे न गांव में न आश्रम में रहना चाहते थे | इसी बीच बाढ़ आ गई जन - जीवन सबके अस्त व्यस्त हो गए | हम गांव आ गए ,यहाँ घर मिटटी का था, सभी सो रहे थे दीवाल गिर गई सभी भाग गए पर मैं फँस गया क्योंकि मैं जीना नहीं चाहता था | रात का समय अंधेरा था ,लालटेन नहीं था ,टिमटिमाता मिटटी तेल का दीपक वो भी बुझ गया | मां ,दीदी ,छोटे भाई सभी रोने लगे फिर समाज के लोग आये मुझको निकाला -मैं सही सलामत था | अब हम फिर विद्यालय जाने की सोच ही रहे थे कि एक और हादसा हो गया | पिताजी- खोखा में व्यापार करते थे ,मेरे गांव से दूर जगह -गांधराईन अंधरा ठाड़ी जिला -मधुबनी {बिहार }उनके साथ मेरा अनुज रहता था वो वहीं पढता था | एक दिन पिताजी उसको वहीं छोड़कर घर आये थे उसी रात उसको सांप ने काट लिया और मेरे घर का एक दीपक बूझ गया ,बूझना तो मुझे चाहिए था पर वो मुझसे होशियार था हम सबको छोड़कर चला गया | उसके बाद हमारा परिवार धन से तो तंग था ही ,अब मकान भी नहीं था कर्ज लेकर जो व्यापार छोटा मोटा था वो भी समाप्त हो गया | उपशास्त्री के पेपर किसी तरह से दिए | अब हम पढ़ना नहीं चाहते थे न ही गांव में रहना चाहते थे ,मेरे मामा रेलवे में थे "दिल्ली "उनको मेरे पिताजी ने पढ़ाया और उनकी सरकारी नौकरी थी पर कभी भी एक रूपये की मदद नहीं की न ही रास्ता दिखाया | मेरे जीजा धनाढ्य थे पर कभी कोई सहायता नहीं की | यह समय काटना बहुत कठिन था | मुझे घर और आश्रम के सिवा कोई जगह की जानकारी नहीं थी | -----आगे की चर्चा कल करूँगा |-----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --.https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut..

2021 में यह श्री मोदी महाभाग के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021 में यह श्री मोदी महाभाग के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

  श्री नरेन्द्र मोदी "प्रधानमन्त्री -भारत "2021 भविष्यवाणी -पढ़ें ?---भारत के प्रधान मन्त्री महाभाग मोदीजी का प्रभाव 2021 में कैसा रहेगा |  एक ज्योतिषी होने के नाते लिखने की अनन्त जिज्ञासा रहती है और इस उत्सुकता को चाह कर भी नहीं रोक पाता हूँ ?--अस्तु --आपका जन्म वृश्चिक लग्न में हुआ है | लग्नेश मंगल नवम के स्वामी चन्द्रमा के साथ स्थित लग्न में है जो उत्तम योग का निर्माण कर रहा है | अर्थात 2021 में श्री मोदीजी अपनी चन्द्रमा महादशा को पूर्ण करेंगें | यह योग 2011 से 2021 तक का है जिसका पूर्ण लाभ लिया है  प्रधान पद पर आसीन होकर आपने | यद्यपि अभी सितम्बर 2019 से मई 2021 तक का कालखण्ड आपके लिए चुनौती पूर्ण रहेगा | इस कालखण्ड में अनेक बार ऐसी परिस्थिति आयी है और आयेगी जहाँ आपके  निर्णय पर इतिहास भी करवट बदलने पर मजबूर होता हुआ नजर आने लगता है | निश्चित है मानसिक तनाव और चिन्ता भी आपको स्पर्श करने की कोशिश करती रहती है पर धीर -वीर व्यक्ति अपनी मंजिल की ओर अग्रसर रहते हैं यही सबसे बड़ी विशेषता है आपकी | --आगे --संवत -२०७७ +२०७८ यानि -21 +22 में भारत के प्रिय प्रधान सेवकजी  को अनेक उतार -चढ़ाव देखने को मिलेगें | यह समय सामरिक और सैनिक दृष्टि से राष्ट्र सुरक्षा एवं राष्ट्र हित के लिए अति निर्णायक एवं संवेदन शील है | परिणाम उत्तम रहेगा | राष्ट्र रक्षा एवं  हित सर्वोपरि होता है | जनवरी 2021 से मई 2021 तक प्रधान मन्त्री जी को अपने स्वास्थ के प्रति भी विशेष सजग रहना होगा | --सबसे बड़ी बात श्री मोदी जी का सर्वोत्तम समय मंगल महादशा की वजह से 2028 तक रहेगा | केवल स्वास्थ के प्रति सजग रहना होगा | ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


2021में यह श्रीराहुल गांधीजी के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह  श्रीराहुल गांधीजी के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

श्री राहुल गांधी "कांग्रेस नेता- भारत "भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?----




नूतन संवत २०७८ की शुरुआत होने वाली है तो एक ज्योतिषी होने के नाते हमारे मन में भी तरह -तरह की बातों को जानने की जिज्ञासा बढ़ने लगती है -- यही सोचकर कुछ लिखने का प्रयास करता हूँ -न राग से न द्वेष से सिर्फ जिज्ञासा से ----अस्तु ---प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राहुल गांधी जी का जन्म 19 /06 /1970 को दोपहर 14 -28 पर हुआ | श्री गांधीजी की जन्म पत्रिका में तुला लग्न उदित है | लग्नेश शुक्र कर्क राशि में स्थित है | नवम का स्वामी बुध अष्टम भाव में स्थित है | पंचमेश शनि अपनी नीच राशि सप्तम भाव में स्थित है | केतु भी पंचम भाव पर दृस्टि डाल रहा है | शत्रु राशि स्थित गुरु वक्र गति से लग्न में उपस्थित है | तमाम ग्रहों प्रभाव कारण दाम्पत्य सुख उत्तम का योग नहीं है अगर संभव है तो ग्रहों के उपचार से | तत्काल ----श्री गांधीजी ---अपनी मंगल की महादशा को भोग रहे हैं | संवत 2078 की शुरुआत से ही राहु की महादशा में राहु अन्तर के उपरान्त शुक्र की प्रत्यन्तर दशा जून 2021 तक रहेगी |---अर्थात --इस कालखण्ड में श्री राहुल गांधीजी "कांग्रेस "पार्टी के अन्दर पतन भी देख सकते हैं | "कांग्रेस "में एक समूह अथवा दल श्री गांधीजी को पार्टी बड़े पदों से हटाने के लिए षड्यन्त्र करता दिख सकता है | संवत -२०७८ की वर्षा ऋतु आते -आते श्री गांधीजी अपने परिवार में भी तनाव एवं टकराव अनुभव कर सकते हैं | नवम्बर -2021 से राजनैतिक जीवन में सफलता एवं उन्नति का योग नहीं रहेगा | ----हमने कई बार लिखा है सर्वत्र विजय मिलेगी किन्तु दिल्ली में विजय नहीं मिलेगी --इसका अभिप्राय है श्री राहुल गांधीजी को आने वाले समय को पहचानते हुए अपने में बदलाव लाना चाहिये | ॐ | ज्योतिषी घर {मेरठ -भारत }=ज्योतिष सम्बन्धित लेखों से ज्योतिष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज को पढ़ें ज्योतिष सम्बन्धी समस्त आलेख इस पेज में उपलब्ध हैं -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

2021 में यह शिवसेना पार्टी और ठाकरे परिवार -भविष्यवाणी -पढ़ें ?- लिखा था -ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021 में यह शिवसेना पार्टी और ठाकरे परिवार -भविष्यवाणी -पढ़ें ?- लिखा था -ज्योतिषी झा "मेरठ '

   शिवसेना पार्टी और ठाकरे परिवार -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

 शिवसेना पार्टी  की स्थापना की जन्मकुण्डली में वृश्चिक लग्न उदित है | दिसम्बर -2019 से इस कुण्डली में बुध की महादशा में राहु का अन्तर शुरू हुआ | इसी कालखण्ड में शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी से अपना गठबन्धन समाप्त किया था | -प्रस्तुत जन्मकुण्डली के अनुसार राहु और बुध दोनों अति क्रूर हैं ----अर्थात शिवसेना का भाजपा से गठबन्धन समाप्त करना --अति अशुभ था | ----वर्तमान समय --जनवरी 2021 से दिसम्बर  2021 तक में शिवसेना को इस भूल का अनुभव हो जायेगा ---अतः --जुलाई 2021 से दिसम्बर 2021 तक शिवसेना एक नवीन नेतृत्व के साथ पुनः भाजपा के साथ गठबन्धन का प्रयास कर सकती है | ---महाषय  ठाकरे की कुण्डली में भी सन 2020 का समय केतु ग्रह द्वारा प्रभावित था -इसलिए श्री ठाकरे जी को अल्प सत्ता सुख मिला है | ---आगे -शिवसेना और स्वर्गीय श्री बाला साहव ठाकरे के उत्तर दायित्व की कमान प्रायः श्री ठाकरे जी ही संभालते रहेंगें |  --- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


2021में यह आई कांग्रेस" के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह   आई कांग्रेस"  के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

 ज्योतिष की दृष्टि में " आई कांग्रेस" -भविष्यवाणी 2021 -पढ़ें ?--------------------------------------------------------ॐ "न काहु से दोस्ती न काहु से वैर " ध्यान दें --कोई नृप होहु हमें का हानि ---दोस्तों -मैं एक ज्योतिषी हूँ  --जैसे शिक्षक की कक्षा में अनन्त छात्र पढ़ते हैं -कोई राजा बनता है तो कोई रंक किन्तु- शिक्षक की अभिलाषा सबको बढियाँ बनाने की होती है | यही सोच रखकर  सबको शिक्षा दी जाती है | -----अस्तु ---"आई कांग्रेस "की राशि "मिथुन " है | भारत की सबसे पुरानी पार्टी की वर्तमान में अध्यक्ष  केवल  मात्र सुश्री सोनिया गांधी जी की राशि "कुम्भ " है | सुपुत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी की राशि "कन्या " है | सम्वत -2078 यानि सन -2021 +22 की ग्रहस्थिति  के अनुसार इस नूतन वर्ष में परिवार के लिए अन्तर्द्वन्द से भरपूर रहेगा | तत्काल सुश्री सोनिया जी कांग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा पद पर आसीन हैं | --अध्यक्ष पद पर जब तक आसीन रहेंगीं तब तक बदलाव असंभव सा दिखता है | अगर बदलाव हो जाय तो पार्टी फिर से उच्चतम  स्थान शीघ्र प्राप्त कर सकती है | ---इसका भावार्थ है --आगे अभी दो वर्षों तक ग्रहों के अनुसार श्रीमती सोनियागांधी जी  के लिए विशेष उलझन पूर्ण रहेगा |  पार्टीस्तर पर "कांग्रेस आई "कार्यकर्त्ता बड़े राजनेता मन्त्री जनसमूह को समय की नजाकत को  भांपते हुए वैचारिक परिवर्तन के लिए तैयार होने की कोशिश करनी चाहिये और ऐसा करने में थोड़ा समय लग सकता है | --नोट --केवल आलोचनात्मक दृष्टि से ही दूसरों को देखना पर्याप्त नहीं होता है बल्कि पार्टी को पुनः उस प्रथम स्थान पर लाने के लिए अध्यक्ष पद बदलने पर बहुत कुछ संभव हो पायेगा | -ॐ |- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




2021 में यह श्री नितीश कुमार राजनेता -भारत -भविष्यवाणी - लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021 में यह श्री नितीश कुमार राजनेता -भारत -भविष्यवाणी - लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

   श्री नितीश कुमार राजनेता -भारत -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

प्राप्त विवरण के अनुसार ---श्री  कुमार मुख्यमन्त्री {बिहार } जी का जन्म मिथुन लग्न में 1 /03 /1951 को बिहार राज्य के बख्तियारपुर में हुआ है | जन्म पत्रिका की बात करें तो लग्नेश बुध नवम घर में अस्त है | एकादश घर का  स्वामी मंगल दशवें घर में मित्र राशि के साथ उपस्थित है | साथ ही तत्काल नवम घर स्वामी राहुदेव की दशा भी चल रही है | -----इस नूतन सम्वत -2078 यानि 2021 में श्री नितीश कुमार जी लग्नेश बुध की अन्तर दशा को भोगेंगे | जिसका भावार्थ है --सितम्बर -2021 से मार्च -2022 तक श्री नितीश कुमार जी को राजनैतिक तनाव से जूझना होगा | ---जैसा --गतवर्ष के आलेख में लिखा था राजनीति  क्षेत्र में दिक्कत  का सामना करना पड़ेगा | श्री नितीश कुमार जी की कुण्डली में एक विशेष योग है कर्मक्षेत्र में जिसके प्रभाव से "मैं नहीं तो कोई नहीं "---इसका अर्थ होता है येन -केन प्रकारेण सिंहासन पर आजीवन आरूढ़ रहेंगें या अपना दबदबा बनाये रखेंगें ------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...