ॐ संवत -2081 शाके -1946 --सन 2024 +25 के मार्च तक --जनतादल यू पार्टी की ज्योतिष भविष्यवाणी की बात करें ---ध्यान दें --बिहार के मुख्यमन्त्री श्री नितीश कुमार जी के बारे में -2018 में लिखा था --श्री नितीश जी कहीं भी रहें सत्तासीन रहेंगें ---यह हो भी रहा है --भले ही परिस्थिति कैसी भी हो --| -----अस्तु -------
---जनतादल यू --की राशि मकर है | इस दल के सर्वेसर्वा --वर्तमान एकबार फिर से मुख्यमन्त्री श्री नितीश कुमार जी ही हैं --जिनकी राशि वृश्चिक है | मकर राशि का स्वामी शनि वर्ष --2024 में मन्त्री बना है | साथ ही वृष्चिक राशि का युवराज मंगल राजा होगा ----प्रस्तुत योगायोग से निश्चित है बिहार प्रान्त में श्री नितीश जी का वर्चस्व बना रहेगा | पार्टी के अन्तर्विरोध को कम करने में मुख्यमन्त्री श्री नितीशजी को सफलता मिलेगी | --भले ही पूर्ण रूपेण सफल न हों | श्री नितीशजी को चौदह दलों के संगठन में सक्रिय भूमिका नहीं निभाकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने की सही कोशिश की हैं | --2024 में श्री नितीश जी के लिए ग्रहचाल अन्तर्विरोध को बढ़ाने वाली है | सम्भव है --अभी आगे भी अलट -पलट का योग चलेगा | ---भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com

