उत्तर प्रदेश में खुशिहाली के साथ अशांति भी !-{ज्योतिष विशेष -13+14 }---
-कभी यह लेख लिखा था -पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ
----उत्तरप्रदेश -की वृष राशि है तथा स्वामी शुक्र वर्ष प्रवेश कुंडली के आठवें अर्थात त्रिक स्थान में पंचगृही योग में विकल {पीड़ित }है । कुंडली के भाग्य स्थान में केतु शनि से दृष्ट है -------
---अर्थात येन -केन प्रकार से समाजवादी पार्टी के नवोदित नेता मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी की सरकार तो चलती रहेगी --किन्तु डगर जोखिम भरी होगी । राज्य में प्रगति विशेष होगी परन्तु राज्य में सभी जगह अशांति भी रहेगी । जैसे -हिंसा ,चोरी ,डकैती ,लूटपाट धोखाधड़ी के साथ -साथ आतंकियों का भी बोलबाला रहेगा ।-------विरोधी राजनेता राज्य में अव्यवस्था बनाने में लगे रहेंगें । संवत -2070---में चुनावी सरगर्मी तो चलेगी ही पृथक राज्य बनाने की आवाज बुलंद भी होगी । राज्य के कर्ता -धर्ता नेताओं को आस्तीन के छिपे विषधरों से भी सचेत रहना होगा- अन्यथा भीतरघात ले डूबेगा ।
-----प्रदेश में ---कहीं अत्यधिक वर्षा तो कहीं बाढ़ तो कहीं भूकंप के साथ -साथ सूखा पड़ने से राज्य को भारी क्षति भी होगी । ----आगे हरि कृपा !
------प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {मेरठ -भारत }----आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें