ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 27 सितंबर 2023

ज्योतिष की दृष्टि में संसार की भविष्यवाणी -पढ़ें --2022 -ज्योतिषी झा "मेरठ "


  ज्योतिष की दृष्टि में संसार की भविष्यवाणी -पढ़ें --2022 -ज्योतिषी झा "मेरठ "

  ॐ --सर्वप्रथम तो नववर्ष-2022  की ढेर सारी शुभकामनायें स्वीकार करें | भारतीय ज्योतिष मास की शुरुआत चैत्र शुक्लपक्ष से होती है,- इसलिए --2022 +23 लिखना पड़ता है | आज कोई ऐसा देश नहीं जिनको अंग्रेजी के साथ चलने के  लिए विवश न होना पड़ता हो !---अस्तु --सभी ज्योतिष प्रेमियों के मन में अनन्त उत्साह होंगें यह वर्ष -2022 कैसा रहेगा | मैं क्रम से सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करूँगा | ------------इस वर्ष 2022+23 - यह रूद्र बीसी चल रही है जिसका दसवां संवत का नाम "नल " है |--प्रभाव - विश्व का कोई देश विषाणु युद्ध की धमकी देगा और इसे असंभव नहीं समझना चाहिए | अफगान की समस्या जटिल बनेगी | ----इस वर्ष --2022 +23 में राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर बड़े बदलाव होंगें | विश्व समुदाय में कहीं सरसता बढ़ेगी तो कहीं कटुता -वादिता की प्रक्रिया विकराल रूप धारण कर युद्धोत्पात भी करायेगी | इस संवत -२०७९ यानि 2022 +23 का राजा शनिदेव अत्याधुनिक मारक हथियार ख़रीदवाएंगें | --इस वर्ष का राजा शनि है अतः --सभी अपनी -अपनी मनमर्जी की बात करेंगें | कहीं वर्षा अत्यधिक होगी भयंकर बाढ़ ,आंधी -तूफान ,बवंडर ,भूकम्प ,भूस्खलन ,ज्वालामुखी विस्फोट तो कहीं अवर्षण वसात क्षति होगी | प्रत्येक मास में मौसम की अनुकूलता नहीं रहेगी | गर्मी के दिनों में सर्दी और सर्दी के दिनों में गर्मी होने से लोग रोगों से पीड़ित रहेंगें | ------इस वर्ष सामाजिक समरसता एवं मानवीय संवेदना घटेगी | पश्चिम के किन्ही देशों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेंगें | संसार में भारत का मान बढ़ेगा | विश्व गुरु का सपना साकार होगा | ------इस वर्ष पड़ौसी आँखें जरूर दिखायेगा ---ज्ञान ,विज्ञान तथा खेल जगत में उन्नति होने से देश का सम्मान बढ़ेगा | ----नववर्ष की तमाम ज्योतिष जानकारी क्रम से मिलेगी साथ ही इस लिंक https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारकर सभी भविष्यवाणी को पढ़ते रहें ---भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई से





कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...