ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

आम आदमी पार्टी का प्रभाव -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ --- पाठकगण --महोदय श्री अरविन्द केजरीवाल जी  के बारे -2013 -से लिखते आ रहे हैं | एक नया भारत -उत्तम भारत का निर्माण  -2013 के बाद शुरू होने वाला था --उस समय बहुत से ऐसे नेता रहे जिनका पदार्पण होने वाला था साथ ही प्रमुख योगदान करने वाले थे ---जैसे श्रीमोदीजी ,श्रीराहुलगांधी जी ,श्री केजरीवालजी ,श्री अखिलेशजी ---हमने सबसे ज्यादा जो आलेख लिखे --उसमें प्रमुख रूप से --श्रीमोदीजी ,श्रीराहुल जी ,श्री केजरीवालजी --लिखने का अभिप्राय था -हम भी नये -नये -ज्योतिष की नेट की दुनिया में 2010 में आये थे | जब चैनलों पर आने के लिए धन माँगा गया तो हमने सोचा --क्यों न खुद ही बिना विज्ञापन के आगे बढ़ें और बढ़ते गये | 

---अस्तु ----आम आदमी पार्टी -के प्रमुख या ये कहें सर्वेसर्वा महोदय श्री अरविन्द केजरीवाल जी मुख्यमन्त्री दिल्ली सरकार ---की जन्मकुण्डली के अनुसार --कुण्डली में जन्मजात कालसर्पदोष योग बना हुआ है | यह योग आय ,शिक्षा ,सन्तान और बौद्धिक क्षेत्रों में प्रभाव डालता है | इस कालसर्पयोग के प्रभाव से श्री केजरीवाल जी के अगले कदम  का अन्दाज का तो उनके विरोधी तो क्या कहें --साथ रहने वाले भी नहीं भांप पायेंगें | श्रीकेजरीवाल जी के भाग्येश तथा कर्मेश शनि को वर्ष -2024 में मन्त्री पद मिला है --अतः -शनिदेव के प्रभाव से अनेक स्थानों पर सफलता मिलेगी | आम आदमी पार्टी का अमेक्षित विस्तार होता जायेगा | अन्य पार्टियों  के साथ गठजोड़ में आम आदमी पार्टी को सफलता तो मिलेगी --किन्तु न के बराबर-- अतः अकेले चलने में ही उन्नति होगी | श्रीमनीष सिसोदिया जी और श्री सतेन्द्र जैन जी जैसे नेता के लिए आने वाला -2024 वर्ष भी उत्तम नहीं  रहेगा  | सबसे बड़ी बात श्री केजरीवाल जी की कुण्डली में स्वराशि का मंगल और नीच का शनि बारहवें भाव में --ये ऐसा योग है --गढे  में गिरने के बाद भी व्यक्ति को एक सशक्त बनाता है --इसका लाभ जीवन पर्यन्त मिलता रहेगा | --एक और विशेष योग --पराक्रम क्षेत्र में सूर्य +चन्द्र की युति --यह योग प्रभाव क्षेत्र ,सगे -सम्बधियों से लाभ निरन्तर देता रहेगा | --मेरी एक सलाह है --चतुर्थ भाव में गुरु +शुक्र +बुध --यह ऐसा योग है -सम्पत्ति ,वाहन ,माता --इनसे बचे रहें या इन क्षेत्रों पर सतर्कता रखें --तो कभी हानि नहीं होगी --किन्तु यही वो कमी है --जो निरन्तर चिन्ता प्रदान करता रहेगा | ----भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...