ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

महाभाग श्री मोदीजी और भाजपा का प्रभाव -2024 पढ़ें -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ भारतीय जनता पार्टी -पार्टी के सर्वेसर्वा वर्तमान यशस्वी महाभाग श्री मोदीजी ---आपका जन्म 17 /09 /1950 मेहसाणा गुजरात प्रान्त {भारत } का है | आपकी वृश्चिक लग्न की जन्मकुण्डली उपलब्ध है | लग्न में स्वग्रही मंगल नीच का चन्द्रमा मित्रक्षेत्री है | ज्योतिष जगत में इसे तर्क -वितर्क का सर्वोत्तम योग कहा जाता है --क्योंकि भाग्येश चन्द्रमा लग्न यानि त्रिकोण में विराजमान है --साथ ही शनि +शुक्र का  योग बृहस्पति से प्रभावित है | --वस्तुतः --महाभाग श्रोमोदी जी प्रधानपद पर आसीन हैं तत्काल अपने ऊपर लगे आरोपों को भी अपने पक्ष में भुनाने में माहिर हैं | --आगे 2024  में होने वाले आम चुनाव में भाजपा का सम्पूर्ण देश तथा प्रदेशों में विशेष वर्चस्व बढ़ेगा | यह भी संभव है कि महाभाग श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदीजी तीसरी बार आर्यावर्त "भारत " का नेतृत्व संभालने में कामयाब होंगें | नूतन संवत 2081 का प्रभाव -29 /03 /2025 तक रहेगा | सन -2024 की ग्रहचाल चुनावी वर्ष का राजा मंगल तथा मन्त्री शनि है | 9 /04 /2024 -चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा मंगलवार में मेष का चन्द्रमा पूर्ण बलवान बनकर नेतृत्व करेगा | चन्द्रमा मित्रक्षेत्री पूर्ण बली होकर --अग्रिम आम चुनाव 2024 में तीसरी बार भी श्री महाभाग मोदीजी के लिए अनुकूल रहेंगें --साथ ही जीवन का अन्तिम सुखद मंगल महादशा भी चल रही है --इसका लाभ -2028 तक रहेगा | आम चनाव में गोचर की अनुकूलता -प्रतिकूलता ही उत्थान -पतन का कारण बना करती है | --भाजपा के लिए वर्ष -2024 में होने वाला आम चुनाव अनुकूल रहेगा ---पूर्व की अपेक्षा सीटें भी उम्मीद के करीब रहेंगीं | दिल्ली में भौतिक विकास को बल मिलेगा | भाजपा को शान्ति सूत्र ,विकासशील कामकाज में मोदीमंत्र -जन -जन में हृदयंगम होने लगेगा | भाजपा अपने बल पर बहुत आगे बढ़ेगी | निष्पक्ष भावना को ध्यान में रखकर काम करेंगें | किसी का सम्मान अथवा अपमान --श्री महाभाग की दिनचर्या में शामिल नहीं है | ---नोट ध्यान दें -- 2013- जब सिर्फ श्रीमोदीजी मुख्यमन्त्री थे तबसे लिखता आ रहा हूँ साथ ही अपनी कसौटी पर ज्योतिष को परखने की भी कोशिश करता रहता हूँ --ज्योतिष तो सच है गलती हमसे ही होती है | --- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com





खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...