ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

जन्म राशि के सम्बन्ध में भविष्यवाणी पढ़ें -भाग -74 ज्योतिषी झा मेरठ


 --जन्म राशि के सम्बन्ध का अगला भाग --

---7 --किसी की परीक्षा में सफलता अथवा उसके शैक्षिक -भविष्य के सम्बन्ध में सभी प्रश्नों के उत्तर पांचवे घर के स्वामी को देखकर तथा यह अध्ययन करने पश्चात देने चाहिए कि क्या यह उच्चराशि है अथवा नीच -राशिस्थ है ? क्या यह पांचवे घर पर दृष्टि डाल रहा है ? क्या यह शुभ तथा उन्नत ग्रहों के साथ सहयोगी है अथवा क्रूर व अमंगलकारी ग्रहों के साथ है ? क्या यह लग्न स्वामी के शुभ -स्थिति में है ? और क्या यह पहले अथवा नवें जैसे महत्वपूर्ण घरों में स्थित है | 

----8 --सूर्य ,गुरु ,शुक्र और चंद्र नम्र ,उन्नत ,शुभ ,कृपालु तथा मंगलकारी ग्रह समझते हैं ,अतः ये सब सुखदायक कहलाते हैं | शनि ,राहु ,केतु और मंगल कठोर ,शत्रुत्वपुर्ण ,राक्षसी ,अभद्र ,अशिष्ट ,क्रुद्ध तथा अवनत मानते जाते हैं | अतः ये सब दुःखदायक कहलाते है | 

---9 --विवाह के सम्बन्ध में प्रश्नों का भविष्य सातवें घर के स्वामी के सन्दर्भ में घोषित किया जा सकता है कि क्या सातवे घर पर दृष्टि डाल रहा है ,अथवा सातवें घर में उपस्थित है कि ग्रह के वामी के साथ ही घर में उपस्थित है | 

क्या कोई दुःखदायक बुरे ग्रह सातवें घर को देख रहे हैं अथवा इसमें उपस्थित हैं ,कि क्या कोई बुरे ग्रह घर के स्वामी के साथ ही घर में उपस्थित हैं अथवा  उस पर दृष्टि रखते हैं | 

सातवें घर से अथवा इस घर के स्वामी से यदि किसी भी प्रकार बुरे ग्रहों का सम्बन्ध है ,तो विवाह में देरी होगी ,पति -पतनी में सांसारिक सादृश्यता न होगी | इसके विपरीत यदि सातवां घर तथा इनका स्वामी केवल मात्र सुखदायक -अच्छे ,शुभ } ग्रहों से सम्बंधित हैं या उनकी दृष्टि इन पर पड़ती है ,तो विवाह शीघ्र होगा तथा वैवाहिक -सम्बन्ध पूरी तरह से सुखद होंगें | 

---10 --भौतिक समृद्धि और व्यापारिक अथवा व्यावसायिक स्तर सम्बन्ध के बारे में नवें और दसवें घर की परीक्षा करनी चाहिए ,यदि नवें घर का स्वामी नवें घर में है अथवा लग्न में या 2 -5 घर में है ,या उच्च राशिस्थ है या नवें घर को देख रहा है ,तो वो व्यक्ति भाग्यशाली होगा तथा अपने जन्मकालीन सामाजिक व वित्तीय स्तर से पर्याप्त उन्नत स्तर को प्राप्त होगा | ---अगली राशियों का जिक्र अगले भाग में करेंगें --भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त  जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com  


खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...