ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 27 सितंबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -15--ज्योतिषी झा मेरठ


 


मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?--"भाग -{15}--ज्योतिषी झा मेरठ

20 /07 /1991 को मुम्बई के लिए प्रस्थान किया | मुम्बई जैसे महानगर में जाना बड़े मेरे जैसे व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात थी | यहाँ अपना कोई ऐसा नहीं जो मदद करें --यहाँ एक हास्यास्पद बात लिख रहा हूँ -मैं फिल्म बहुत देखा करता था तो हमने अभिनेता -जितेन्द्र ,मिथुन दा और अभिनेत्री रेखा को यह समझते थे कि ये दयालु हैं तो हमने पत्रिका में से इनके पत्ता लिखे और सोचा जरुरत पड़ने पर इनसे मदद मांगेंगे पर ये नहीं सोचा ये लोग केवल अभिनय करते हैं मदद तो दूर इनसे कोई मिल भी नहीं सकता है | ----अस्तु --मेरठ से चलने पर सभी सामान बेचा तो 2300 रूपये हुए जिनको लेकर मुंबई जा रहे थे | दादर उतरे मेरे मित्र के भाई उल्हासनगर सहाड {कल्याण }में रहते थे वहां किसी तरह पंहुचा | उनकी खुद गरीबी थी पर वो मुझको -श्री मुम्बादेवी आदर्श संस्कृत महा विद्यालय गिरि गांव चौपाटी मुंबई ले गए | इस महाविद्यालय के प्राचार्य से मिले | उन्होंने कहा 23 छात्रों का नामांकण हो चूका है एक सीट खाली है अब होड़ में 500 छात्र हैं जो जीतेगा प्रतियोगिता में उसका ही नामांकण होगा इसके लिए इंतजार करना होगा | हम वापस आये --यहाँ महाविद्यालय में रोज आना और वापस जाना 100 रूपये का खर्च था लगभग 7 दिनों तक आना जाना होता रहा मेरे पास केवल 700 रूपये बचे अब हमने प्राचार्य से कहा प्रतियोगिता करानी है तो करायें नहीं तो मैं कल वापस चला जाऊंगा क्योंकि मेरे पास अब धन नहीं है न ही कोई मददगार | उनको मुझ पर दया आयी क्योंकि मध्यप्रदेश के थे | उसी दिन प्रतियोगिता हुई | मैं सबसे अच्छा रहा पर अंग्रेजी नहीं आती थी उसमें फूस रहा | एक छात्र कर्नाटक से था नाम बी एस हीरेमठ उसको अंग्रेजी अच्छी आती थी साथ में संस्कृत भी किन्तु संस्कृत भाषण में हो वो रूक गया था इसलिए -हम दोनों को प्रथम स्थान मिला अब सवाल था -छात्र चाहिए एक और आ गये 2 अब क्या करें ---क्योंकि यह संस्था केवल 24 छात्रों का ही भार उठती है | अंग्रेजी के अध्यापक बोले यह सौभाग्य की बात है संस्कृत कॉलेज में अंग्रेजी का छात्र का होना | प्राचार्य बोले संस्कृत महाविद्यालय में उत्तम दर्जे का संस्कृत का छात्र होना यह हमारा सौभाग्य है | अंत में भारतीय विद्या भवन मुंबई के संरक्षक खुद के एल मुंशीजी ने दोनों छात्रों को रहने की अनुमति दी | अब हमें महाविद्यालय की ओर से रहने की व्यवस्था अंधेरी पश्चिम भवन्स इंजीनिरिंग हॉस्टल में की गयी | सब खर्च महाविद्यालय की ओर से --कॉलेज गिरीगांव चौपाटी, हॉस्टल -अंधेरी और भोजनायल अंधेरी स्टेशन के होटल में | अब हम मन से पढ़ाई करने लगे पर एक समस्या थी कि ऊपरी खर्च कहाँ से आएगा तो हमने सोचा जो नवरात्रि से दीपावली तक का अवकास मिलता है वो समय हम घर न जाकर मेरठ जायेंगें जो कमायेंगें उससे पुरे वर्ष का खर्च पूरा करेंगें | इसी प्रकार से समय बीता | मेरे पिता मेरे मुम्बई में पढ़ने से अत्यधिक खुश थे क्योंकि आजतक समाज ने लताड़ा ही था पर आज मैं समाज का प्रिय हो गया | आज मुझ पर मेरे समाज को गर्व हुआ | जब मैं गर्मी छुट्टी में घर जाता था लोग कहते थे यह बालक मुंबई में अपने बल पर पढता है | हमने सबसे पहले कर्मकाण्ड विशारद की उपाधि हासिल प्रथम दर्जे से प्राप्त की | शास्त्री पास किया अब मुझको प्राचार्य यू एस ए भेजना चाहते थे -1994 में आगे की चर्चा कल करेंगें |----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut.

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...