ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

संसार चक्र संवत -2082 सन -2025 -भविष्यवाणी पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ इस वर्ष आकाशीय कौंसिल के चुनाव में राजा तथा मंत्री दोनों पद सूर्यदेव को मिला है | राजा एवं मंत्री सृष्टि के नायक सूर्यदेव के होने से विश्व में एक देश तथा एक राजा का अधिकार होता दिखाई देगा | संसार के सभी कार्य सुचारु रूप से चलेंगें | सभी देश किसी एक देश की सलाह मानकर युद्ध रोकने की दिशा में कदम बढ़ायेंगें | सूर्यदेव न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनायेंगें | उदंड देशों को सभी देश मिलकर दण्ड देंगें | 

----मिडिल ईष्ट --के देशों में युद्ध की ज्वाला और भड़केगी | चल रहे युद्ध में ईरान ,इराक ,इजराइल के साथ अन्य देश भी शामिल होते जायेंगें | रूस तथा यूक्रेन युद्ध भी अपने अंत की ओर बढ़ता जायेगा | चीन ,जापान ,कोरिया ,ताइवान जैसे देश युद्ध का नया मोर्चा खुल सकता है | नये -नये हथियारों का प्रदर्शन मानव जाति पर बड़ा संकट बनकर आयेगा | 

--अफ्रीका --जैसे देश में प्राकृतिक मार असहनीय होगी | संसार के तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि होगी | कुछ जगह स्वच्छ पानी की कमी ,समुद्र का बढ़ता जलस्तर चिंता का कारण बनेगा | खाने -पीने की वस्तुओं का संकट गहरा सकता है | 

--इस वर्ष -2025 -सस्येश बुध तथा धनेश चंद्र तथा रसपति शुक्र के प्रभाव से अपने देश भारत में अनाज ,चावल ,गन्ना ,हरी सब्जियां ,संतरा जैसे रसीले फल तथा दलहन की खेती अच्छी रहने से कृषक वर्ग में ख़ुशी रहेगी | बाजार भाव नियंत्रण में रहना सरकार की कामयाबी माना जायेगा | 

--दुर्गेश --शनि का फल सीमाओं पर अस्थिरता कहा गया है | पड़ौसी देश अपनी कुटिलता चालों से बाज नहीं आयेगा | आतंकी वारदात ,अवैध घुसपैठ ,सीमातिक्रमण की वारदातों में वृद्धि होगी | सामाजिक स्तर पर किसी प्रदेश को अस्थिर  करने की विदेशी ताकतों की चाल कामयाब नहीं होगी | 

-----धनेश --मंगल होने से बाजार भाव में अधिक घटा -बढ़ी होगी | सोना ,चांदी ,लोहा ,मशीनरी ,भारी इंजीनियरिंग निर्माण सामग्री में अधिक तेजी से निर्माणकार्य प्रभावित होंगें | संग्रहकर्ता लाभ कमायेंगें | खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ  आपका -


-नये साल -2025 की समस्त जानकारी इस लिंक पर पढ़ें -khagolshastri.blogspot.com

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...