लोकजनशक्ति पार्टी -ज्योतिष विशेष -2022 --पढ़ें ?-ज्योतिषी झा "मेरठ "
ॐ --यूँ तो आंग्लभाषा का नववर्ष 2022 प्रारम्भ हो चूका है किन्तु नवसंवत -२०७९ की शरुआत २/04 /22 से होगी | इसका फलादेश -21 /03 /2023 तक समझें | एक ज्योतिषी होने के नाते अपनी समझ को खुद भी परखने हेतु --भविष्य में होने वाली घटनाओं का आकलन कई वर्षों से करते आ रहे हैं | जो बात सच होती है वो गुरुदेव की कृपा होती है ,जो बात असत्य होती है वो मेरी खुद की नाकामी होती है |------अस्तु --श्री चिराग पासवान से खफा होकर चाचा श्री पशुपति कुमार को लोकजनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया एवं 17 /06 /2021 को उनके हाथ में पार्टी की कमान सौपं दी गई थी | इस पार्टी में असन्तोष के सुर फूटने लगे | अब देखें --आगे होने वाली घटनाओं को ---| श्री चिराग पासवानजी की राशि मीन है | जिसका स्वामी ग्रह गुरु -2022 +23 में निर्बल रहेंगें | श्री चिरागजी का पार्टी में पुनः वर्चस्व कायम हो पाना नामुमकिन रहेगा | विरोधियों से जूझने एवं ऊहापोह में समय निकल जायेगा | बिहार की जनता इन्हें पसन्द तो करेगी किन्तु कुछ कर नहीं सकेगी | इनकी जन्मकुण्डली के अनुसार आगे चलकर राजयोग किसी के सान्निध्य से बनेगा --2024 में | ---------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें