ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 27 सितंबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -16-ज्योतिषी झा मेरठ


 

मुंबई में सुव्यवस्थित होने पर हमने सोचा अभिनेत्री रेखादी से मिला जाय | एक मित्र से मैंने कहा चलो रेखा दी कहाँ रहती हैं मुझको मिलबाओ वो बोला पागल है क्या ! मैंने कहा वो बहुत अच्छी हैं मेरी मदद जरूर करेंगीं | बोला चलो | अब हम बैण्ड स्टेण्ड बांद्रा पंहुचे पर मैंने देखा यह जगह शान्त और समुद्र के किनारे है बीच में कोई अलग देवता का मन्दिर था जिसमें उच्च दर्जे के लोग जा रहे थे | खैर मैं रेखादी के मकान पर पंहुचा तो चौकीदार ने कहा --यहाँ क्या कर रहा है चला जा ,हमने कहा -रेखा दी ने बुलाया है ,वो बोला तुम जैसे कितने आते हैं चले जाते हैं | आज से हमने प्रतिज्ञा कर ली कभी फ़िल्म नहीं देखूंगा | आज तक नहीं देखी | उसके बाद न जाने कितने महानुभावों के साक्षात् दर्शन हुए क्योंकि मेरा महाविद्यालय जहाँ भारतीय विद्या भवन मुंबई में था वहां ,उसी भवन में बहुत सारी चीजें थीं जैसे नवनीत पत्रका वहीँ से निकलती थी | कथक डांस के लिए वो जगह प्रसिद्ध थी ,सभी बड़े कलाकारों का उसी जगह समागम होता था | वहीँ शूटिंग भी होती थी | हमें सबसे पहले श्री अनूप जलौटा जी के भजनों का सामने आनन्द मिला ,श्री महेंद्र कपूर साहव के दर्शन हुए | मेरा श्री उदित नारायणजी के दर्शन नहीं हुए पर हमने सुना था वो भी संगीत की शिक्षा यहीं से ली थी हमारे जाने से पहले | मुंबई नगरी में हमें सभी हीरो ही दिखाई दे रहे थे | यहाँ चलते फिरते हीरो -हिरोइन दिखते थे -जिनकी शक्ल प्रत्यक्ष हमें अच्छी नहीं दिखती थी जितने फिल्मों में दिखती है | यहाँ हम जनसत्ता अख़बार से जुड़ें ,मेरे आलेख छपने लगे ,इन आलेखों से मेरे महाविद्यालय के एक प्राध्यापक नराज रहते थे उनका कहना था यह मेरा अपमान है | हमारे आलेखों को नवनीत में इसलिए जगह नहीं मिली क्योंकि प्राध्यापक के सामने मेरी क्या हस्ती थी | ----आगे की चर्चा कल करेंगें |---- ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut. खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...