ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

देश -विदेश की भविष्यवाणी -पढ़ें -08/10 /25 से 21 /10 /25 तक -ज्योतिषी झा मेरठ




 ॐ श्रीसंवत -2082 -शाके -1947  कार्तिक कृष्णपक्ष --तदनुसार दिनांक -08/10 /2025 से 21 /10 /2025 तक देश -विदेश  भविष्यवाणी की बात करें --एक प्रमाण देखें ---यत्र मासे महिसुनौर जायन्ते पंच वासराः ,रक्तेन पूरिता पृथ्वी छत्र भंगस्ततदा  भवेत , बुधस्य पंच वाराः स्यु यत्र मासे निरन्तरम ,प्रजाश्च सुख संपन्ना सुभिक्षं च प्रजायते ,---प्रस्तुत श्लोकों का भाव है --इस मास संसार में सुख -दुःख समान देखने को मिलेगें | विश्व समुदाय अमेरिकादि देशों में तनाव बढ़ेगा ,तो कहीं शान्ति की परिचर्चा होगी | संसार की व्यवस्था को सुचारु रूप से नये नियम बनाये जा सकते हैं | एक और प्रमाण देखें ---कन्या राशि गते शुकरौ सर्वसस्य विनस्यति ,तत्र धान्य महर्घाणी शालीश्चैव  विशेषतः ----अर्थात खाद्य पदार्थों में तेजी का चक्र चलेगा | इस मशीनरी ,कलपुर्जे ,वाहन ,सभी धातु ,मेवा ,मिष्ठान्न ,नाना प्रकार के फल ,चीनी ,चावल ,अचार -मुरब्बा विशेष तेज हो सकते हैं | इस महीने तिथि घटा -बढ़ी का प्रभाव यह होगा --चालू मार्किट का रुख नरम रहेगा | कर्क उच्च में गुरु का फल भी ऐसा ही घटित होता है | ----आकाश लक्षण की बात करें तो --ग्रह योगायोग से यत्र -तत्र वर्षा का योग है | पर्वतीय संभागों में कहीं अधिक वर्षा होगी | बांध विखंडन जल प्रलय का कारण बन सकता है | ---दिवाली का प्रभाव --मंगलवारी पड़े दिवारी  हंसे किसान रोवे व्यापारी ----दीपावली मंगलवारी चित्रा नक्षत्र का योग फसलों की आवक को बढ़ायेगा | कृषकों को लाभ मिलेगा ,व्यापार अनिश्चित चलेगा ,घाटा बढ़ सकता है | लेन -देन  सोच समझकर करें | -------भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त  जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com  


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...