ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 28 मार्च 2024

ज्योतिष कक्षा -पाठ -46 -मीन राशि का स्वभाव और प्रभाव पढ़ें --खगोलशास्त्री झा मेरठ


मीन राशि --यह राशि द्विस्वभाव ,स्त्री जाति ,कफ प्रकृति ,जलतत्व ,रात्रिबली ,विप्रवर्ण ,उत्तर दिशा की स्वामिनी है | इसका रंग पिंग है | इसका प्राकृतिक स्वभाव उत्तम ,दयालु और दयाशील है | यह सम्पूर्ण जल राशि है | इससे पैरों का विचार किया जाता है | 

---पुराभाद्रपद का एक चरण ,उत्तरभाद्रपद और रेवती नक्षत्र इसमें निहित हैं | रेवती नक्षत्र जब मीन राशि में संयुक्त होता है --तो उसका फल यह होता है ---सम्पूरनागः शुचि दक्षः साधु शुरो विचक्षणः ,रेवती संभवो लोके धन धान्य लंकृतः "------अभीष्ट भाव  यह है कि व्यक्तिगत -जातक -सभी अंगों से पूर्ण ,पवित्र ,चतुर ,साधु ,वीर ,पंडित ,लेखक ,कलाकार और लोक में धनधान्यों से सुसम्पादित और सुशोभित होता है | इस राशि का प्रतीक मछली है | यह करुणा और अनुकम्प की प्रतीक है ,सतोगुणी है | इसका जातक सौम्य और धर्मबलम्बी होता है | इसे अत्यधिक खर्चीला और उच्च पद का आकांक्षी कहा गया है | इस राशि से ही चलचित्र सम्बन्धी व्यवसाय ,जलयात्रा ,रसायन तथा ओषधी विज्ञानं आदि विषय विचारे और विक्षित किये जाते हैं | इस राशि वाला व्यक्ति मेधाशील और जिज्ञासु भी होता है | ---पाठकगण --अगले भाग में ग्रह पर परिचर्चा करेंगें ------भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



ज्योतिष कक्षा -पाठ -45 -कुम्भ राशि का स्वभाव और प्रभाव पढ़ें --खगोलशास्त्री झा मेरठ


कुम्भ राशि --इस राशि वाले व्यक्ति का शरीर ऊंचा ,अवयव बड़े ,चेहरा सुन्दर ,प्रेम तरंगी ,पापरत ,विद्या व्यवसायी ,कुटिल युक्तिकार ,प्रतिभाशाली ,परस्त्री बन्धनप्रिय ,सुगन्धित पदार्थों का अनुरागी ,जुआरी ,कठोरात्मा ,बन्धुओं से पृथक होता है | 

--उक्त राशि वाला व्यक्ति बहनों से टंटा करने वाला ,सतत धन -संपदा का अभाव और अधिवाक्य का अनुभव करने वाला ,अल्पतम कारणों से असंतुष्ट रहने वाला ,न्यून संगति वाला ,कभी -कभी बेतुके सारहीन कार्य कर बैठने वाला ,कोमल और दुर्बल मानस तथा स्पर्धाशील होता है | धनिष्ठा के दो चरण ,शतभिषा और पूर्वाभाद्रपद के तीन चरण इस राशि में होते हैं | आचार्यों का अभिमत है कि उक्त राशि और नक्षत्र का व्यक्तिगत कृपण ,धन से सम्पन्न और प्रदेश में जाकर रहने वाला होता है | 

---पूर्वाभाद्रपद के फल आयाम पर विद्वान कहते हैं कि जातक सभाओं में बोलने वाला ,सुखी ,संतान से युक्त ,अधिक सोने वाला और निष्क्रिय होता है | विषुवत रेखा से दक्षिण में 20 डिग्री से 12 डिग्री तक इसका स्थान नियत है | 

--यह मूल संज्ञक  राशि है | इसकी अभिष्ट दिशा पश्चिम है | यह स्वामी भक्ति और सुज  भक्ति की परिचायक है | क्रूर ,शांत ,गंभीर ,वासना -पुंज और वायु तत्व है | दिन में बली रहती है ,इसकी जाति शूद्र है ,विषम है ,लंपट है --इससे पिंडली -जांघों -का विचार किया जाता है | यह सामाजिक प्राणी होता है | कुछ अन्य विद्वानों ने इस राशि को विचारशील ,धर्मभीरु और नवीन बातों का अविष्कारकारक ,कलाकार ,सफल शिल्पी ,कवि और नाट्यकार भी कहा है | --भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...