ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

श्रीमोदी महाभाग -भारत -ज्योतिष -विशेष -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ -प्राप्त विवरण के अनुसार महाभाग श्रीमोदीजी का जन्म वृश्चिक लग्न और वृश्चिक चन्द्रमा के संयोग में हुआ है | नीच चन्द्रमा स्वराशि में स्थित लग्न मंगल के साथ युति कर रहा है | शनि एवं गुरु भी एक -दूसरे से समसप्तक हैं | सूर्य +राहु भी समसप्तक हैं | चतुर्थ भाव का स्वामी शनि गोचर में चौथे स्थान में भ्रमण कर रहा है | द्वितीयेश गुरु छठे और सप्तम भाव में गोचर करेगा | अप्रैल सन -2024 में माननीय श्रीमोदीजी की कार्यशैली ,जीवनशैली एवं रणनीति में उत्तम बदलाव दिखाई देंगें | जून -जुलाई -2024 में आंशिक तनाव के भी संकेत है | आंशिक स्वास्थ पीड़ा के भी अशुभ योगायोग उत्पन्न हो रहे हैं |  --मंगल के स्वभाव वाली जीवन शैली व्यायाम उत्तम दिनचर्या से लाभ भी मिलेगा | हड्डी से -मामूली चोट --कमर में लचक आना भी संभव है --सजगता से लाभ मिलेगा | 

---श्रीमोदीजी --को अपने कुछ सर्वोत्तम मित्रों ,बन्धु -बान्धवों के विषय में चिंता के अवसर आ सकते हैं | न्यायपालिका से मतभेद मुखर होने की भी संभावना रहेगी | उचित संवैधानिक तथा न्यायायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए साहसिक निर्णय देश हित में करेंगें | ---अगस्त -2024 में श्रीमोदीजी को यश एवं जय प्राप्त होगी | सितम्बर -ऑक्टूबर -2024 में आंतरिक एवं राजनीतिक कारणों से कुछ अप्रिय अनुभव भी होंगें | दीपावली -2024 के आते -आते  श्री मोदीजी की पकड़ और मजबूत हो जाएगी | इस समयावधि में भारत के प्रधान मन्त्री विश्व परिदृश्य पर सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरेंगें | जनवरी -2025 में संगठन तथा जन -समूह  का अभूतपूर्व प्रेम भी इन्हें प्राप्त होगा | फरवरी +मार्च -2025 में असमंजस्य एवं अनिश्चितता के भाव अनुभव करेंगें | --अभी वैसे भी मंगल की महादशा जीवन की सर्वोत्तम दशा प्रभुता के हिसाब से चल रही है -जो 2028 तक चलेगी --अतः इस मंगल महादशा  में अनन्त बाधाओं को पार करते हुए सफलता को प्राप्त करेंगें | ----भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...