यह लेख 2018 में लिखा था --- भारतीय "सत्ता" अभी नहीं तो कभी नहीं -पढ़ें -- ज्योतिषी
झा 'मेरठ"
--- "भारत " की धनु राशि है -जब -जब इस सत्ता पर मित्र राशि के लोग आसीन हुए तब -तब भारत माता का ह्रदय प्रफुलित हुआ है ,साथ ही कोष बढ़ा ,मान बढ़ा ,सम्मान मिला और निर्विवाद समय व्यतीत हुआ है | एकबार पुनः चुनाव आने वाले हैं ,इस सत्ता पर कौन पुनः विराजमान होगा, यह तो भूगर्भ में छुपा रहस्य है- जिसे केवल विधाता ही जानते हैं | महर्षि भृगु को माँ लक्ष्मी ने शाप दिया तुम दरिद्र हो जाओ और श्री हरि ने कहा भगवन आपके पैरों में चोट तो नहीं आयी ,महर्षि भृगु ने कहा माँ मैं ऐसे शास्त्र की रचना करूँगा जिससे मैं तो क्या इस सृष्टि में कोई भी भूदेव दरिद्र नहीं होंगें -उस शास्त्र का नाम था -भृगु संहिता यह आज सम्पूर्ण उपलब्ध नहीं है | पर इस संहिता में लिखी हुई बातें 120 वर्ष के बाद पुनः मिलने लगती हैं -क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की आयु 120 वर्ष निर्धारित हैं -जिसका नाम है" विंशोत्तरीमहादशा " ज्योतिष शास्त की ख्याति इस वजह से है --अतः वतमान ,भूत ,भविष्य की तमाम बातों को हमलोग ज्योतिष के माध्यम जान सकते हैं | --अस्तु --आने वाले चुनाव के परिपेक्ष में मुझको दो सितारे ऐसे दीखते हैं जो सत्ता का संचालन करेंगें या इनके बिना सत्ता की कल्पना असंभव होगा ---पहला राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी -जिनके अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी है इनकी जन्मकुण्डली की विवेचना करना उचित समझता हूँ --प्राप्त विवरण के अनुसार 19 /06 /1970 को नव दिल्ली में प्रातः 5 /5 पर अवतरित हुए | वर्तमान समय में 18 /06 /2019 तक शुक्र में बुध का अन्तर चलेगा यह दशा का प्रभाव मानों यह कह रहा है सत्ता अभी नहीं तो कभी नहीं |-----हमने पहले के आलेख में यह लिखने की कोशिश की थी कि श्री राहुल गांधीजी अध्यक्ष बनेंगें और बन भी गए | तत्काल श्री गांधीजी भी जानते हैं सितारे अभी हमारे अनुकूल हैं इस समय प्रयास किया जाय तो सत्तासीन हो सकते हैं पर हमने श्री गांधीजी की कुण्डली में यह जाना सर्वत्र विजय मिल सकती है पर भारत का सिंहासन पर किसी न किसी कारण से आरूढ़ तो नहीं हो पायेंगें भले ही दूसरे को विराजमान कर दें | ---दूसरा जो विकल्प है -जिनका नाम श्री नरेन्द्रे दामोदर दास मोदी हैं ---श्री मोदीजी महाभाग के बारे मे कुण्डली की बात करें तो -17 /09 /1950 में गुजरात प्रान्त के महेसाणा में प्रातः 11 /00 पर प्रकट हुए थे | आपकी कुण्डली के अनुसार 11 /2018 तक राहु +मंगल का समसप्तक योग चलेगा -इस योग के कारण श्रीमोदीजी को राजनैतिक कठिनाइयों और विपक्षी विवादों को झेलना होगा | यही नहीं श्री मोदीजी को इस योग की वजह से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखना अनिवार्य है अन्यथा कुछ दुःखद घटना भी देखने को मिल सकती है | इसके बाद पुनः श्रीमोदीजी के सितारे एकबार पुनः साथ देंगें | श्रीमोदीजी की कुण्डली में हमने पाया आगे जो मंगल की महादशा 7 वर्षों के लिए आ रही है वो सबसे उत्तम और अंतिम लाभकारी दशा होगी -जब यह दशा आएगी तो शत्रु भी मित्र बन जायेंगें | अभी जो स्थिति विरोधाभास की दिख रही है वो 2019 में नहीं दिखेगी --आगे श्री हरी कृपा "--- - ॐ आपका -ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें