ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

मेरा" कल आज और कल की सम्पूर्ण कथा सुनें -ज्योतिषी झा -मेरठ-भाग-13



 -""मेरा" कल आज और कल की सम्पूर्ण कथा सुनें -ज्योतिषी झा -मेरठ-भाग-13
--दोस्तों ज्योतिष जगत की तमाम बातों को लोग जो पढ़ते हैं वो या तो किसी के पूर्व उल्लेख हैं या कभी किसी आचार्य ने ये बातें कहीं थीं किन्तु हम आपको वर्तमान समय में अपनी कुण्डली से समस्त अपनी जीवनी को दर्शाऊँगा --जो केवल सत्य पर आधारित होगी | न लोभ से ,न द्वेष से ,न मोह से केवल जिज्ञासा से तो --सभी बातों को वीडियों के माध्यम से सुनते रहें और अपना -अपना आशीष प्रदान करते रहें ---आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -13-ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?- भाग -{13}ज्योतिषी झा मेरठ
1988 अब हम 18 वर्ष के हो चुके थे | तरुण अवस्था की शुरुआत थी | पहलीबार मातृभूमि का परित्याग करना साथ ही नई दुनिया में प्रवेश कारना बहुत ही कठिन होता है | ---अस्तु --दीदीने जो सौ रूपये दिए वो रास्ते में खो गये पर हम जिस पटना राजधानी का नाम सुनते थे पहली बार इस नगरी को देखने का सुअवसर मिला | यहाँ हमारे बहुत परिजन रहते थे | बड़े ताऊ के दामाद और चार -चार भाई सभी हाईकोट के इर्द -गिर्द रहते थे और सभी अपने आप में सक्षम थे | खैर मैं जिस बड़े भाई के पास गया उन्होंने सम्मान तो बहुत किया पर उनकी नौकरी छूट चुकी थी और वो भी दुःखी थे फिर भी सम्मान किया शहर दिखाया सभी लोगों से मुलाकात करायी | पर किसीने कुछ मेरे बारे में न जाना न ही मुझपर दया की | अब यह भाई खुद दुःखी थे फिर भी पूछा किराया है ,मैंने कहा भाईजी मेरे पैसे खो गये | यह भाई भी दयालु थे कर्ज लेकर 50 रूपये दिए | मगध एक्सप्रेस के लोकल डिब्बे में चढ़ा ,अत्यधिक भीड़ थी ,प्यास लगी न पैसे थे न पानी पिया ,किसी तरह मेरठ नगरी में आये | यहाँ जो गैर मामा थे उन्होंने श्री विल्वेशर संस्कृत महाविद्यालय सदर मेरठ में नाम लिखबा दिया | एक रजाई और थाली दी | यह महाविद्यालय उत्तम दर्जे का था यहाँ किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं थी क्योंकि यहाँ अपने यहाँ के बहुत छात्र थे साथ ही अपने मामा जो थे | इतना ही नहीं मामाजी के ससूर विद्यालय के अध्यापक थे उन्होंने ही सभी छात्रों को मेरठ लाये थे ,सबकी व्यवस्था की थी ,सभी उनका आदर करते थे ,वो निर्विकार थे ,खुद तो त्यागी थे पर चाहे अपने हो या पराये सबका ख्याल रखते थे ,मानो सभी छात्र उनकी संतान थे | ऐसा लगा जैसे मैं स्वर्ग में आ गया | सभी आजाद रहते थे ,कोई यहाँ समस्या नहीं थी | विद्यालय का प्रांगण स्वयं मंदोदरी जहाँ शिव की नित्य आराधना करते आती थी वही बाबा विल्वेश्वर नाथ विराजमान थे ,आवास ,देवालय ,भोजनालय ,वृक्षों की हरियाली सबकुछ यहाँ यानि सुन्दर व्यवस्था से युक्त यह प्रांगण था | यहाँ रहकर -मेघदूत ,अभिज्ञान शाकुंतलम ,साहित्य दर्पण जैसे ग्रंथों का अनुभव हुआ | यहाँ आते ही मामाजी ने मेरा कुर्ता बनबाया | अब हम यहाँ खुश थे | धन कमाने का साधन भी था | जितने पैसों की जरुरत थी कर्मकांड से उपलब्ध हो जाते थे | अब हम शहरी हो गए | पेन्ट -शर्त पहनने लगे ,रेडियो रंग विरंग के खरीदे | रोज फ़िल्म दिखने लगे | ----आगे की चर्चा कल करेंगें |--ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut.

2021 में यह लिखा था दैवज्ञ दृष्टि में "जापान "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?-ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021 में यह  लिखा था   दैवज्ञ दृष्टि में "जापान "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?-ज्योतिषी झा "मेरठ '

   दैवज्ञ दृष्टि में "जापान "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

 ध्यान दें --सर्वे भवन्तु सुखिनः -यह शब्द तभी सार्थक माने जायेंगें जब सभी प्रसन्न होंगें, साथ ही एक को दूसरे से कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा | ---"जापान " जैसा देश विकास के पथ पर अग्रसर है तो हम क्यों नहीं हो सकते ----अस्तु --"जापान " की जगत कुण्डली और नववर्ष प्रवेश कुण्डली के ग्रह गोचर से अनुभव होता है कि --2021 में अप्रत्याशित राजनीति तथा कूटनीति करता दिखाई देगा | "जापान " -के किसी राष्ट्र विशेष से अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध अचानक गम्भीर बदलाव देखेंगें | मार्च -2021 से जून -2021 तक इस देश की अर्थव्यवस्था गति पकड़ेगी | जुलाई -2021 से नवम्बर -2021 तक का समय "जापान " लोगों के लिए और राजनेताओं  के लिए तनाव का ईशारा कर रहा है | सम्वत -2078 यानि 2021 +22 "जापान " देश के लिए अन्तरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था एवं कूटनीति में एक बड़ा चेहरा बनकर उभरना शुरू करेगा | --ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

2021 में यह लिखा था ज्योतिष की दृष्टि में -ईजराइल -2021 -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021 में यह  लिखा था ज्योतिष की दृष्टि में -"ईजराइल "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ? -ज्योतिषी झा "मेरठ '

  यूं तो विश्व में बहुत से देश हैं  | जिन्हौने अपनी सोच को ताकत को उम्मीद से ज्यादा दिखाने की कोशिश की है | उन देशों में एक " ईजराइल "" भी है | जो  बहुत कुछ विश्व को दिखाने का मादा रखता है | -----अस्तु ---"ईजराइल " देश की कुण्डली में मकर लग्न उदित है | विगत वर्ष -2019 -अप्रैल में "ईजराइल "देश ने अशुभ सूर्य की महादशा को पूर्ण करते हुए साथ ही उत्तम चन्द्रमा की महादशा में प्रवेश करना शुरू किया | --आगे --फरवरी -2020 से सितम्बर -2020 तक अति क्रूर मंगल की अन्तर्दशा में "ईजराइल " देश  ने मध्यपूर्व में युद्ध भय  अनुभव किया | ----आगे  सितम्बर -2020 के समीप राहु ग्रह ने शुभफल देना शुरू किया | --अर्थात --एकाएक "ईजराइल " ने मध्य एशिया के मुस्लिम बहुल्य देशों को शत्रुता का परित्याग करने पर विवश कर दिया | ----आगे --सम्वत -2078 यानि -2021 +22 में "ईजराइल "देश एक विश्वशक्ति के रूप में अपनी पहचान बनायेगा | अतः --इस वर्ष -2021 +22 में "ईजराइल "देश किसी मुस्लिम बहुल्य देश पर आक्रमण करके ,विश्व में शान्ति की स्थापना यानि आतंकवाद  के अन्त का शुभारम्भ भी करेगा |--ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




मेरा" कल आज और कल की सम्पूर्ण कथा सुनें -ज्योतिषी झा -मेरठ-भाग-12



 ""मेरा" कल आज और कल की सम्पूर्ण कथा सुनें -ज्योतिषी झा -मेरठ-भाग-12
--दोस्तों ज्योतिष जगत की तमाम बातों को लोग जो पढ़ते हैं वो या तो किसी के पूर्व उल्लेख हैं या कभी किसी आचार्य ने ये बातें कहीं थीं किन्तु हम आपको वर्तमान समय में अपनी कुण्डली से समस्त अपनी जीवनी को दर्शाऊँगा --जो केवल सत्य पर आधारित होगी | न लोभ से ,न द्वेष से ,न मोह से केवल जिज्ञासा से तो --सभी बातों को वीडियों के माध्यम से सुनते रहें और अपना -अपना आशीष प्रदान करते रहें ---आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?--""भाग -12 ज्योतिषी झा मेरठ


 

आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगें -जो यह सोचते होंगें कि आखिर एक साधारण से ज्योतिषी को जीवनी लिखने की जरुरत क्यों पड़ी ,और इससे मिलेगा क्या? तो दिल थाम कर पढ़ते रहें ,सभी ज्योतिष प्रेमियों को लाभ मिलेगा | हकीकत में मैं अपने आप का राजा हूँ | ----अस्तु --जब मैं उपशास्त्री में ज्योतिष विषय से पढ़ रहा था ,तो पिताजी बोले ज्योतिष और वेद से नौकरी नहीं मिलेगी अतः तुम साहित्य या व्याकारण विषय रखो | फिर हमने साहित्य से उपशास्त्री की | यहाँ अनुज के देहावसान होने के बाद मानो मेरा घर पतझर हो गया था | मां ने बहुत लोगों से मुझको किसी शहर ले जाने के लिए कहा- पर कोई मुझको बाहर यानि अन्य शहर नहीं ले गया | पिताजी चाहते थे -इसकी पढ़ाई रुके नहीं पर सहायता कौन करता | जहाँ मेरे पिता व्यापार करते थे- वहां उनका लोग सम्मान बहुत करते थे | एक व्यक्ति से जो गैर मामा लगते हैं -उनसे ले जाने के लिए कहा -वो बोले- मैं पत्र लिखूंगा उस पत्र के अनुसार मेरे पास मेरठ आ जायेगा | मैं बुद्धि से बिगड़ता चला गया | अक्सर मुझको अनुज की याद आ जाती थी- साथ ही अपनी करनी भी प्रेम पत्र की याद आ जाती थी |--हमने घर नहीं होने पर अपनी जमीं पर एक मचान बनाया -उसी पर सोता था | माता पिता पड़ौसी के घर में सोते थे | इस बीच मुझको क्रिकेट कमेंट्री सुनने की लत लग गयी | पहलीबार कपिलदेव ,श्रीकांत ,लाला अमरनाथ ,अजरुद्दीन ,किरण मोरे जैसे क्रिकेट खिलाडियों के नाम सुने | रेडियो किसी के पास बजता था तो पागल हो गये मैच सुनने को इस बात से पिताजी बहुत ही दुखी रहते थे | घर में सभी प्याज खाते थे -मैं पूर्ण शाकाहारी था, तो घर में हमारी वजह से सबको दिक्क्त होती थी | एक दिन हमने क्रिकेट सुनने के लिए अपने ताऊ के बालक का रेडियो चुरा लिया | वो भाई रेडियो नहीं मिलने पर शाप -,गाली न जाने कितनी अपशब्दों की बातों को भगवान से कहता था, पर मुझको कोई फर्क नहीं पड़ता था , साथ ही उनको यह पत्ता नहीं थी कि रेडियो हमने चुराया है | अब मैं चुपके से रेडियों पर मैच का आनन्द ले रहा था | जब वो भाई गाली देता -तो मेरी मां को अच्छा नहीं लगता था | एकदिन मां और दीदी ने चोरी पकड़ ली | मां बोली रेडियो दे दे ,मैं बोला तोड़ दूंगा पर दूंगा नहीं | अंत में मैंने रेडियो तोड़ दिया ,मां -भाई से बोली मैं तुमको रेडियो दूंगीं तुम गाली मत दो, वो चुप हो गया | अब शाम के समय पिताजी आये, उनके कानों में यह खबड़ गयी -कन्हैया ने रेडियो चोरी की | आजतक मेरे पिताजी कभी रोये नहीं थे -आज मुझको मारने के बजाय रोने लगे | अब मैं क्या बताऊँ -अगर पिता मारते तो शायद मैं नहीं सुधरता ,पर उनका रोना मानो मेरे शरीर में ऐसा संचार किया कि अब हम कुछ करके पिता को दिखाना चाहते थे | सुबह घर से चल दिए बहुत दूर {मेरठ }मामाजी का पत्र था, उसमें रास्ता लिखा था- कैसे -कैसे मेरठ आना है | अब चल तो दिए पर कपडे नहीं थे | धोती थी तो कुर्ता नहीं था, फिर जीजा की पुराणी शर्ट एक दीदीने दी -साथ में सों रूपये दिए | वो दिन आज भी याद है -धोती और बुशट और कन्धे पर एक थैला लेकर चले थे -आते समय पिताने शकल नहीं देखी | कैसे जाना है- पत्ता नहीं था ,क्योंकि हमने अपने गांव और आश्रम को केवल देखा था | अब हम बस में बैठे पटना आये, वहां मेरे ताऊ के बालक रहते थे -वहां आया रात उनके पास रहा, अगली शाम पटना से मगध एक्सप्रेस पकड़ी और खड़े -खड़े मेरठ आये | आगे की चर्चा कल करेंगें |----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut.

2021 में यह लिखा था - ज्योतिष की दृष्टि में -फ्रांस -2021 -पढ़ें ?ज्योतिषी झा मेरठ


 2021 में यह  लिखा था -  ज्योतिष की दृष्टि में -"फ्रांस " भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?ज्योतिषी झा मेरठ

   ज्योतिष की दृष्टि में -"फ्रांस " भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

 यूँ तो पांच धरातल  की महाशक्तियों में एक " फ्रांस "देश की भी गिनती होती है | यह जानना सभी लिए कौतुहल  विषय होता है --इस वर्ष क्या होगा ? ऐसी स्थिति में " फ्रांस " देश की चर्चा भी अनिवार्य है | ---अस्तु ---"फ्रांस "देश की जन्मकुण्डली कर्क लग्न  के अधीन है | सन -2019 की  शुरुआत  से ही  आर्थिक संकट के संकेत देखने को मिलते हैं | सन -2021 की शरद ऋतु के आते -आते ही "फ्रांस "की अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार होना शुरू हो जायेगा | पूर्णरूपेण  आर्थिक रूप से सशक्त होने में "फ्रांस " को 2027 तक का समय लगेगा | या फिर यह सकते हैं  ज्योतिष की भाषा में "फ्रांस " देश 2027 तक ही आर्थिक मन्दी से समुचित रूप से बाहर आ पायेगा | जून +जुलाई -2021 में "फ्रांस "आतंकवाद और आतंकवाद का पोषण करने वाली संस्थाओं और राष्ट्रों पर हमला करेगा | "फ्रांस "  की जनता भी दक्षिणीपंथी विचारधारा की दिशा में  बढ़ती दिखेगी | सम्वत -2078 यानि -2021 +22 पूरे वर्ष "फ्रांस "में आतंकवादी हमले और घटनाओं का भय बना रहेगा | --विशेष ---फ्रेंच सरकार का कठोर रूप आतंकवादियों पर कार्यवाही करता दिखेगा |---ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


2021 में यह लिखा था -ज्योतिष की नज़र में ईरान -2021 -पढ़ें ज्योतिषी झा मेरठ


 2021 में यह  लिखा था -ज्योतिष की नज़र में "ईरान " -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें   -ज्योतिषी झा मेरठ

   ज्योतिष की नज़र में "ईरान " -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

 विश्व में कई देश ऐसे हैं जिनको कुदरत की विशेष कृपा प्राप्त है फिर भी वो एक महाशक्ति नहीं है | क्योंकि इस कृपा का दुरूपयोग विशेष होता है | "ईरान " एक ऐसा देश है जिसने कई वर्षों तक युद्ध को झेला है | इस दंश की वजह से वो स्थान नहीं प्राप्त कर सका जो कई देशों को मिल चूका है | ------अस्तु ---सम्वत -2078 यानि सन -2021 +22 में "ईरान "देश के लिए युद्ध एवं रोगभय अवश्यम्भावी होंगें | "ईरान "देश की कूटनीति सम्बन्ध "अमेरिका +ईजराइल से अत्यन्त तनावपूर्ण बने रहेंगें 2021 +22 में  |  सत्तारूढ़ ईरानी शासक को भारी जन +अवहेलना और आंतरिक कलह भी देखना पड़ेगा | इस नूतन वर्ष -2021 +22 में "ईरान " देश की अर्थव्यवस्था को युद्ध ,अग्नि या प्राकृतिक प्रकोप के कारण भारी आघात पहुंचेगा | साथ ही संचार तथा यातायात व्यवस्था पर भयंकर असर पड़ेगा | सन --2023 के समीप "ईरान " देश को "ईजराइल +अमेरिका " की शत्रुता सामप्त करने से लाभ दिखाई देगा और यही देश एवं जन हित के लिए उत्तम भी रहेगा | आधुनिक वर्ष -2021 में "ईरान " पर "चीन " के साथ के साथ सैनिक एवं सामरिक सम्बन्ध होने के कारण दण्ड स्वरूपी कार्यवाही भी  सकती है |----ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




2021में यह "चीन " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह "चीन " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

 


ज्योतिष की दृष्टि में "चीन "भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

ध्यान दें -? पड़ौसी के सुखी होने पर ही हम भी सुखी हो सकते हैं | अतः "भारत "के जितने भी पड़ौसी देश हैं उनकी सुखी की कामना करते हैं किन्तु "भवितव्यानां भवन्ति द्वारिणी सर्वत्र " होनी तो विदित है जिसका अनुमान "ज्योतिष " के द्वारा लगाया जा सकता है |-----अस्तु ---"भारत " के पड़ौसी और बलवान देश "चीन "की बात करें तो 2019 को महादशा के बदलाव के साथ ही "चीन " ने युद्ध का संकेत दिया था | यह बात "करोना महामारी " के भय से व्यापक जन -धन की हानि कर "अमेरिका " को आर्थिक युद्ध में हराने की "चीन " की सोची समझी रणनीति थी | यह रोग प्राकृतिक नहीं बल्कि मानवकृत अस्त्र की तरह दिखाई देती है |हम कई वर्षों से परमाणु विस्फोट की बात लिखते रहे हैं और लोगों को जगाने का प्रयास भी लेखों माध्यम से करते रहते हैं | ---इस नूतन सम्वत -2078 यानि -2021 +22 में "चीन " पर युद्ध -अपराधों के आरोपों के साथ कुछ विश्व की शक्तियां प्रहार करेंगीं | "अमेरिका -चीन "व्यापारिक सम्बन्ध मानवकृत करोना महामारी का भय ,भारत -चीन सैन्य विवाद ,चीन -पाकिस्तान सम्बन्ध ,ईजराइल -ईरान सम्बन्ध ,चीन -तुर्की सम्बन्ध और चीन के ईरान के साथ सम्बन्ध ही तृतीय विश्व -युद्ध है | "चीन "और "रूस "के राजनैतिक सम्बन्ध भी एकाएक गिरते दिखाई देंगें | आने वाले कुछ वर्षों में "चीन " अपने क्षेत्रफल को कम होता हुआ देखेगा | साथ ही विघटन विश्व के लिए एक हिंसक युद्ध और आर्थिक उत्पात वाली स्थिति रहेगी | --सबसे बड़ी बात --"भारत "और "चीन " के बीच युद्ध निश्चित है --भले ही "चीन " हार क्यों न जाये | --------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

2021में यह "पाकिस्तान " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह   "पाकिस्तान " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

  पाकिस्तान का प्रभाव -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?




ज्योतिष की दृष्टि में -"पाकिस्तान" का प्रभाव 2021 में कैसा रहेगा ---की भविष्यवाणी करें- पहले कुछ बातों को समझने का प्रयास करते हैं | ----अस्तु --"पाकिस्तान" की प्रभाव राशि कन्या है | इस देश की स्थापना की जन्मकुण्डली में मेष लग्न उदित है | वर्तमान समय में "पाकिस्तान- देश "सप्तमेश और द्वितीयेश शुक्र की महादशा को भोग रहा है | सम्वत -2078 की शुरुआत यानि 2021 मई तक शनि अन्तर में राहु और गुरु के प्रत्यंतर में इस देश को अपने पापों का कर्म फल मिलना शरू हो जायेगा | ------मई -2021 से नवम्बर -2021 तक का कालखण्ड में "पाकिस्तान " घोर आर्थिक संकट ,पेयजल संकट , खाद्यान्न समस्या और आतंकी गृहयुद्ध के कारण विघटन और आत्म समर्पण के समक्ष खड़ा पाया जायेगा |--अर्थात --इस समयावधि में तथाकथित राष्ट्र के सेनानायक राक्षसी मनोवृत्ति के कारण सम्पूर्ण संसार के समक्ष एक "सुरक्षा संकट "उत्पन्न कर सकते हैं | इस नूतन साल -2021 में यह देश भारत के विरुद्ध महाविनाशकारी अस्त्र -शस्त्रों का प्रयोग करने का प्रयत्न कर सकता है | भारत और संसार के राजनेताओं को इस स्थिति में समय रहते ही प्रथम प्रहार के रूप में सैन्य शक्ति का प्रयोग करना ही उचित रहेगा | भारतीय सेनानायकों ने यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाये तो शायद मानव जाति को रक्त स्नान करना पड़ेगा | --------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

2021में यह "अमेरिका " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह  "अमेरिका " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

  ज्योतिष की दृष्टि में "अमेरिका "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?


भारतीय ज्योतिष पद्धति के मतानुसार "अमेरिका " का जगत लग्न का प्रवेश सिंह राशि से होने वाला है | साथ ही "अमेरिका " की स्थापना पत्रिका में वृश्चिक लग्न उदित है | --अर्थात --यह 2021 "अमेरिका " के लिए एक विशेष परिस्थिति को जन्म देगा | जिसकी वजह से "अमेरिका "को अपनी दशकों से चली आ रही "छल ,कपट की पूंजीवादी कूटनीति का दण्ड मिलता दिखाई देगा | "अमेरिका " के राष्ट्रपति को समय रहते ही इस देश के भूतपूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा किये गये प्रज्ञापराध के लिए प्रायश्चित कर लेना चाहिये | ----अस्तु --"अमेरिका " की जनता रोग ,और युद्धभय से आहत होकर कष्ट का अनुभव करेगी | "अमेरिका " को मध्य एशिया में किसी अति विशिष्ट सुरक्षा संकट से लड़ने के लिए तत्पर रहना लाभदायक रहेगा | नूतन सम्वत -2078 यानि -2021 +22 तक के अनुसार -ग्रहों के प्रभाव यह संकेत कर रहे हैं कि "अमेरिका "आतंकी राजनीति के कारण किसी संवैधानिक संकट से ग्रस्त होगा | ------इस वर्ष -2021 में "अमेरिका "अपनी अन्तर्राष्ट्रीय कूटनीति एवं अपने आतंरिक संविधान में युग परिवर्तन यानि बदलाव देखेगा | साथ ही "भारत +अमेरिका " के सम्बन्धों से "चीन "आदि देश तनावग्रस्त हो सकते हैं | जमीन पर "अमेरिका "और "भारत "की सेनायें संयुक्त कार्यवाही करती दिखाई देगी | --------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

2021में यह "रूस " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह  "रूस " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

  ज्योतिष की नज़र में "रूस "-2021 -भविष्यवाणी -पढ़ें ?




यूं तो प्रत्येक व्यक्ति की अभिलाषा स्वयं की जानने की विशेष होती है किन्तु -वसुधैव कुटुम्बकम तभी सार्थक होगा -जब संसार के सभी लोग प्रसन्न होंगें | ----अस्तु ----सम्वत -2078 यानि 2021 +22 में "रूस " आर्थिक मन्दी और आर्थिक संकट के समझ खड़ा होगा | अन्तरराष्ट्रीय मंच पर जुलाई -2021 के बाद "रूस "का दबदबा कुछ समय के लिए अल्प हो जायेगा | "रूस "और 'अमेरिका "सबको चकित कर देने वाली कूटनीति का गठन करेंगें | -राष्ट्रपति पुतिन महाभाग की लोकप्रियता में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी | "रूसी "सैन्य कार्यवाही के विपरीत परिणामों के कारण भी जनसाधारण का क्रोध देखना पड़ेगा | "रूस "की विदेश नीति में भारी बदलाव दिखाई देंगें | सन -2021 के अगस्त से दिसम्बर तक का समय "रूस "के लिए विशेष रूप से अशुभ रहेगा | ------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...