अंग्रेजी मास सितंबर और भारतीय भाद्रपद मास नाम क्यों पड़ा -पढ़ें - ज्योतिषी झा "मेरठ
अंग्रेजी मास सितंबर "सेप्टेम्बर "यह शब्द लैटिन शब्द है ,जिसका अर्थ सातवां है | वर्ष की शुरुआत जब मार्च मास से हुआ था ,तब यह मास सातवां था | किन्तु जूलियस सीजर के जनवरी को वर्ष का प्रथम मास का स्थान देने के कारण इसका क्रम नवां हुआ | ----इसी प्रकार से भारतीय मास श्रावण की बात करें तो -- श्रवण नक्षत्र का स्वामी बिष्णु है | भगवान श्री हरि ही सम्पूर्ण नियंता हैं सृष्टि के साथ ही आषाढ़ शुकपक्ष में एकादशी को सुसुप्त अवस्था में चले जाते हैं क्षीर सागर में पुनः कार्तिक में जागते हैं | अतः यह श्रावण माह वैसे भगवानशिव का माना जाता है पर समर्पित श्री हरी को शिव ने किया है | -----"खगोलशास्त्री" ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई " -- ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज में उपलब्ध हैं कृपया पधारें और अपने -अपने योग्य ज्योतिष का लाभ उठायें ,आपका लाभ ही हमारी दक्षिणा होती है --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें