ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

ब्रिटेन की भविष्यवाणी -2025 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --संवत -2082 ब्रिटेन के समाज और ब्रिटिश राजनीति के लिए अशुभ संकेत है | जुलाई -2025 -के उपरान्त अंग्रेजी राजनीति एवं कूटनीति में बदलाव प्रकट होंगें | गैर -कानूनी घुसपैठियों को इंग्लेंड से बाहर निकालने के लिए व्यापक स्तर पर भावनाएं प्रबल होगी | ----पाठकों को स्मरण होगा गत वर्ष के आलेख में स्पष्ट लिखा था कि --इंग्लैण्ड में बसने का अधिकार वहीँ के मूल निवासियों का है --यह स्वर और आंदोलन लन्दन में उठने लगेंगें | अन्य यूरोपीय देशों में भी यह भावनाएं उत्तरोत्तर बलबती होती जाएंगी | उक्त फल कथन को हमने सन -2024 में इंग्लैंड में घटते देखा | हिंसक दंगें ,उग्र प्रदर्शन और आतंकी हिंसा के कारण इंग्लैंड में चिंता उत्पन्न हो सकती है | अमेरिका और इंग्लैण्ड का सामरिक सहयोग बना रहेगा ,परन्तु अल्पकाल के लिए इंग्लैंड के कारण अमेरिका चिन्ता ग्रस्त भी हो सकता है | --भवदीय --भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त  जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com  


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...