ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

सोमवार, 18 सितंबर 2023

अंग्रेजी मास अगस्त और भारतीय श्रावण मास नाम क्यों पड़ा -पढ़ें - ज्योतिषी झा "मेरठ


 अंग्रेजी मास अगस्त और भारतीय श्रावण मास नाम क्यों पड़ा -पढ़ें - ज्योतिषी झा "मेरठ 

--अंग्रेजी मास अगस्त का नाम रोमन जगत में आक्टेवियस के आधार पर रखा गया जिसका सही शब्द अगस्त ही होता है । यह नाम जूलियस के पोते का था जिनकी विशेषता थी -वो साहित्य और कला में विशेष निपुन {प्रख्यात } थे । ------ज्योतिष संवत मास श्रावण का नाम श्रवण नक्षत्र के आधार पर रखा गया है । इस श्रवण नक्षत्र के देवता स्वयं पालन कर्ता श्री हरि {विष्णु }हैं । यह मास वैसे जुलाई +अगस्त के मध्य आता है । इस मास की सबसे बड़ी बात यह है कि पालनकर्ता क्षीर सागर में सुसुप्त अवस्था में रहते हैं और संहारकर्ता भोलेनाठ स्वयं जगत कल्याण में तत्पर हो जाते हैं । अतः समस्त जीव शिव के समीप {शिवमय } आ जाते हैं । नोट -ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह श्रावण मास यद्यपि विष्णु के अधीन है किन्तु देखभाल भोलेनाथ करते हैं । रोमन जगत में साम्राज्य जूलियस का था किन्तु अधिकार पोते को मिला । अभिप्राय -विश्व की संस्कृति का मेल निःसंदेह भारतीय संस्कृति के इर्द -गिर्द ही है । सभीने अपने -अपने नूतन कार्य की शुरुआत में दैवीय शक्ति को प्रथम स्थान अवश्य दिया है । -----"खगोलशास्त्री" ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई " -- ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज में उपलब्ध हैं कृपया पधारें और अपने -अपने योग्य ज्योतिष का लाभ उठायें ,आपका लाभ ही हमारी दक्षिणा होती है --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...