अंग्रेजी माह जुलाई और भारतीय आषाढ़ मास में समानता जानें -पढ़ें- ज्योतिषी झा मेरठ
-अंग्रेजी मास जुलाई नाम रोमन के महान शासक जूलियस सीजर के नाम पर रखा गया । इनकी विशेषता यह थी कि वो यशस्वी और लोकप्रिय शासक थे । ---ज्योतिष मास -आषाढ़ प्रायः जुलाई माह में ही आता है पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के आधार पर इस मास का नामकरण हुआ है । पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के देवता जल {वरुण } हैं । यह वर्षा ऋतु का माह है जल के बिना जीवन नहीं है अतः यह आषाढ़ माह वरुण देवता को तो समर्पति है ही किन्तु इस माह में गुप्त नवरात्र के कारण दैवीय शक्ति का भी गुप्त प्रभाव रहता है । इस माह में देव इंद्र की भी विशेष पूजा होती है जो प्रकृति के सभी जीवों के लिए सुखकारक होती है । नोट ---आदि भाषा संस्कृत है और इस भारतीय संस्कृत भाषा की संस्कृति की झलक हमें अंग्रेजी भाषा के माहों में भी देखने को एक समान मिलती है । -------"खगोलशास्त्री" ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई " -- ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज में उपलब्ध हैं कृपया पधारें और अपने -अपने योग्य ज्योतिष का लाभ उठायें ,आपका लाभ ही हमारी दक्षिणा होती है --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें