अंग्रेजी मास मई और भारतीय मास वैशाख में समानता जानें -पढ़ें - ज्योतिषी झा मेरठ
अंग्रेजी मास मई का यह नाम एटलस की कन्या "मइया "के नाम पर रखा गया । मइया अपनी सातों बहिनों से अति सुन्दर थी और साल के बारहों महीनों में से "मई " का महीना प्रकृति को सर्व रूप प्रदान करता है । अर्थात इस माह में प्रकृति नव पल्ल्वित धरा से होती है । -----ज्योतिष मास "वैशाख "का नामकरण विशाखा नक्षत्र से हुआ । विशाखा नक्षत्र के देवता -शुक्राग्नि हैं । वैसे संवत का दूसरा माह वैशाख है । जब जीव ,प्रकृति के निर्माण की बात सोची गई तो शुक्र निर्माण कर्ता और अग्नि प्राण दाता हैं -इनकी ही कृपा से सुन्दर आकृति और प्रकृति का निर्माण एवं पोषण हो सकता है । अतः भारतीय द्वितीय मास का अधिकार इन देवताओं को दिया गया । ----नोट सबसे बड़ी अनोखी बात यह है अंग्रेजी मास में मई का नाम प्रकृति से जुड़ा है तो ज्योतिष का मत भी यथाबत है । भले ही भाषा अलग हो पर प्रकृति ने सबकी सोच दैवीय शक्ति से ओत -प्रोत की है अर्थात एक जैसी ही है -आज भाषा का परिवर्तन हमारी सोच में भी परिवर्तन लाता है -अतः प्राकृतिक सोच से आज भी एकता बनी रह सकती है । -------"खगोलशास्त्री" ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई " -- ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज में उपलब्ध हैं कृपया पधारें और अपने -अपने योग्य ज्योतिष का लाभ उठायें ,आपका लाभ ही हमारी दक्षिणा होती है -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें