अंग्रेजी अक्टूबर मास और भारतीय आश्विन मास नाम क्यों पड़ा -पढ़ें - ज्योतिषी झा "मेरठ
विश्व की कोई भी भाषा हो सभी ने धर्म का संस्कृति का वही स्थान दिया है --जो भारतीय पद्धति ने दी है | --अक्टूबर --यह वास्तव में लैटिन भाषा का शब्द है -जिसका अर्थ आठ होता है | किन्तु जब जनवरी माह को प्रथम स्थान मिला तो अक्टूबर का क्रम दसवां हो गया | ---भारतीय माह आश्विन वास्तविक रूप से माँ आदिशक्ति दुर्गा के नाम पर हमलोग जानते हैं ,किन्तु --दुर्गाजी की पूजा मूर्ति स्वरूप जहाँ -जहाँ होती है --वहां -वहां अश्विनी कुमार को भी स्थान दिया जाता है --क्योंकि आश्विन -अश्विनी नक्षत्र के ऊपर आधारित है | अश्विनी नक्षत्र का स्वामी अश्विनी कुमार है जो सूर्यदेव के पुत्र भी है साथ ही पृथ्वी लोक पर जीवों का आगमन इन्हीं की कृपा से होता है | अतः यह अश्विन माह इन्हीं को समर्पित हैं | ------"खगोलशास्त्री" ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई " -- ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज में उपलब्ध हैं कृपया पधारें और अपने -अपने योग्य ज्योतिष का लाभ उठायें ,आपका लाभ ही हमारी दक्षिणा होती है --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें