"ज्योतिषी एक "टाइम स्पेशलिष्ट "होते हैं--पढ़ें ----ज्योतिषी झा मेरठ
मैं
अपने पूर्वानुमानों को वैज्ञानिक रूप से परिभाषित करता हूँ --जबकि फलित
ज्योतिष के अन्य विद्वान ज्योतिष के शास्त्रीय नियमों की चर्चा करते हैं
।सामान्यतः -एक ही ग्रह -स्थिति के प्रभावों को बताते हुए हम भिन्न -भिन्न
निष्कर्षों पर पहुचते हैं । इसका कारण ज्योतिष के परम्परिक नियमों की अपनी
-अपनी व्याख्या है -----जो सैधांतिक होते हुए भी प्रमाणिक नहीं कही जा
सकती है ।
------मेरे विचार से ज्योतिषी टाइम {समय }का विशेषग्य होता है । वह
अनुमानों पर नहीं अपितु परिणामों पर आनेवाले कल की व्याख्या करते हैं
--इसलिए मैं स्वयं को वैज्ञानिक ज्योतिषी अथवा "टाइम स्पेशलिष्ट "कहता हूँ
।।--भवदीय ---ज्योतिष एवं कर्मकांड विशेग्य {पंडित कन्हैया लाल झा
शास्त्री "} किशन पूरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ {उत्तर प्रदेश }-ज्योतिषी
झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त
बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें