ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

ज्योतिष के छायाकारक ग्रह "राहु "पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ


  ज्योतिष के छायाकारक ग्रह "राहु "पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ



---ज्योतिष के छायाकारक ग्रह "राहु "के पिता विपुचिति दानव थे और माता दानवराज हिरण्यक शिपु -पुत्री सिंहिका थी । समुद्र मंथन की कहानी इस बात का प्रमाण है कि अमृतपान कर लेने के बाद विश्वमोहिनी रूप में अवतरित पालना कर्ता श्री हरि ने इसका सिर काट दिया था । तब से इस ग्रह के दो रूप हो गए । धड़ से ऊपर का भाग राहु और गरदन से नीचे का भाग केतु के नाम से प्रसिद्द हो गया । -------अस्तु ---ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु मलिन रूप वाला ,दारुण और कठोर स्वभाव वाला ,तमोगुणी ,विनाशवृत्ति को लेकर संचरण करने वाला है । राहु की बुद्धि प्रखर है । यह लम्बी योजना वाला ,विद्रोही तथा दुर्गुणों में निवास करता है । किसी भी जातक की कुण्डली में तांत्रिक विद्या का योग ,जुआ ,शराब ,आखेट ,अपहरण तथा लोह निर्मित वस्तुओं का विचार राहु से किया जाता है । राहु राजनीतिज्ञों का कूट और कुटिल देवता है । राहु का आघात और प्रहार अचूक और महा भयानक होता है । ----राहु कृष्ण वर्ण दक्षिण दिशा का स्वामी एवं क्रूर ग्रह है । यह जिस भाव में होता है वहां की उन्नति को रोक देता है । यह गुप्त युक्तिबल ,कष्ट तथा त्रुटियों का कारक है ।आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं कि नहीं परखना चाहते हैं तो इस पेज पर पधारकर पखकर देखें - -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut-- उपलब्ध है|आपका -ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...