ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

नामकारण संस्कार का अभिप्राय क्या है -सुनें -भाग -29- ज्योतिषी झा मेरठ



 
नामकारण संस्कार का अभिप्राय क्या है -सुनें -भाग -29- ज्योतिषी झा मेरठ
नाम कारण संस्कार -अर्थात -नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है | इस सृष्टि में प्रत्येक चीजों के अलग -अलग नाम होते हैं साथ ही नामों से ही सभी चीजों के प्रभाव समझ में आ जाते हैं | ज्ञानी पुरुष प्रायः नामो से ही अच्छा बुरा का भान कर लेते हैं | यहाँ यह ध्यान देने वाली बात --सृष्टि के तमाम चीजों के नाम ज्ञानी पुरुषों ने अथक परिश्रम से रखे -तभी प्रत्येक व्यक्ति को यह समझ में आती है कि कौन सी चीज हमारे अनुकूल रहेगी या कौन सी चीज हमें हानि पंहुचायेगी | इसी प्रकार से महर्षियों ने प्रत्येक व्यक्तियों के कैसे -कैसे नाम रखें या किस नाम से यह जीवन में विख्यात होगा --इसके लिए जन्म पत्रिका का निर्माण किया गया है | वास्तव में ज्योतिष की जरुरत प्रत्येक व्यक्तियों के जीवन में नाम कारण संस्कार से शुरू होती है | यहाँ भी उत्तम पुरोहित यानि एक सक्षम आचार्य की जरुरत होती हैं | जातक का एक ऐसा नाम रखा जाता है जो जीवन पथ को तत्काल दर्शाता है | कुछ लोगों के मत से देवों के ऊपर नाम रखने से जातकों में वैसा ही स्वभाव और प्रभाव देखने को मिलते हैं | जबकि सत्य यह है जिस नक्षत्र में जातकों के जन्म होते हैं उन्हीं नक्षत्रों के चरणों से नामकरण का विधान है साथ ही अगर हम देवों के नाम अपने -अपने बच्चों के रखते हैं तो सबसे पहला फायदा -बुलाने वाले लोगों को मिलता है -जिन -जिन नामों से किसी को पुकारते हैं तो उन -उन नामों में देवों के अंश दिखाई देते हैं --इस कारण परमात्मा का भी स्मरण हो जाता है | दूसरा ---सभी बालकों को इन नामों से यह प्रेरणा मिलती है कि हम कम से कम नामों के अनुकूल कार्य करें | अतः नाम कारण संस्कार उत्तम प्रकार से सभी के होने चाहिए | ---आगे की चर्चा आगे करेंगें -----ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

सर्पदेव का कालसर्पयोग से क्यूँ है सम्बन्ध -पढ़ें ?--ज्योतिषी झा मेरठ


 सर्पदेव का कालसर्पयोग से क्यूँ है सम्बन्ध -पढ़ें ?--ज्योतिषी झा मेरठ 

  यूँ तो सनातन धर्म की संस्कृति हर जीव का सम्मान करती है -यहाँ तो सर्पों को माना जाता है देव हैं -जिनकी कृपा समस्त पृथ्वी वासी पर है -चाहे पृध्वी का धारण करना हो ,समुद्र मंथन करना हो या फिर आशीर्वाद ही क्यों न प्राप्त करना हो ,सर्पदेव की चर्चा के बिना सनातन धर्म की शुरुआत हो ही नहीं सकती है । -- अस्तु ------एकबार महर्षि सुश्रुत ने वैद्य धन्वन्तरि से पूछा कि हे प्रभु !सर्पों की संख्या और उनके भेद बतायें ?वैद्य धन्वन्तरिजी ने कहा कि सर्पदेव के समूहों में वासुकि सर्वश्रेष्ठ हैं ,ऐसे तक्षकादि सर्पदेव असंख्य हैं । ये सर्पदेव अंतरिक्ष एवं पाताल के भी वासी हैं ,तथा धरातल पर पाये जाने वाले नामधारी सर्पदेवों की संख्या प्रजाति करीब अस्सी प्रकार के हैं । हम सभी लोग जानते हैं कि सनातन धर्म की संस्कृति में सर्पदेवों की पूजा भी होती है । सनातन धर्म में सर्पों को मारना अनुचित माना जाता है एवं जहाँ -तहाँ सर्पदेव के मंदिर भी विद्यमान हैं । नागपंचमी को विधिवत सर्पदेवों की विशेष पूजा भी की जाती है । कथा ,पुराणों में सर्पदेवों का वर्णन भी मिलता है । भगवान वासुदेव ने यमुना नदी से कालिया नाग को नाथा भी था । सर्पों के बारे में लोकमत में भी अनंत कथाएँ सुनने को मिलती रहतीं हैं । सर्पों को देवयोनि का प्राणी भी माना जाता है। नूतन भवन के निर्माण में नीव रखते समय चाँदी ,स्वर्ण ,के सर्पों की पूजाकर रखा जाता है । वेदों के अनेक मन्त्रों का सर्पदेवों से सम्बन्ध हैं । नाग की हत्या जन्म जन्मान्तर तक पीछा करती है -इस कारण इसकी पहचान कालसर्प दोष के रूप में फलित +गणित ज्योतिष शास्त्रों में मिलता है । कई जगहों पर नागवध शाप को दूर करने के लिए "पिष्टमय "नागदेव का विधिवत पूजन करके दहन किया जाता है -और उस नागदेव की भस्मी बराबर स्वर्णदान किया जाता है -जो कर्मकाण्ड शास्त्र बताते हैं । शास्त्रों में सर्प को काल की संज्ञा दी गयी है । काल आदि ,मध्य ,अन्त से रहित होता है । सभी जीवों का मरण काल के अधीन ही रहता है । काल निरंतर अपनी गति से चलता रहता है । काल किसी का इन्तजार नहीं करता है । मेरे विचार से जब इन तमाम बातों पर विचार करते हैं -तो कालसर्पयोग अनुचित नहीं दीखता है -और संभवतः कालसर्पयोग -समय की गति से ही जुड़ा हुआ योग है -जिसे नकारा नहीं जा सकता है । आगे राहु +केतु का सर्पयोग से सम्बन्ध पर परिचर्चा कल करेंगें ।--- ॐ |--ज्योतिष सम्बंधित कोई भी आपके मन में उठने वाली शंका या बात इस पेज मे https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut





मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -29 ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - "भाग "-{29} ज्योतिषी झा मेरठ

- 2012 --यह मानों हमें बहुत कुछ देना चाह रहा था | पहली पुत्री -20 वर्ष की हो चुकी थी | मैं भले ही दरिद्र नारायण रहा पर मेरी पुत्री बड़े घर में रहे यह सबकी कामना होती है मेरी भी थी ---अस्तु --आज विवाह की परिभाषा बदल चुकी है -आज रूप सुन्दर ,धन उत्तम ,शिक्षा उत्तम ,कार्यरत कन्या ,माता पिता भी उत्तम दर्जे के होने चाहिए --भला ये सारी बातें मेरे जैसे साधारण पंडित के यहाँ कैसे संभव है | मेरे पास तो सुन्दर कन्या थी ,पढ़ी लिखी थी ,धन भी था पर कन्या की नौकरी नहीं थी ,कन्या नौकरी क्यों करें ,अगर कन्या नौकरी करें -तो वर घर क्यों न संभाले -साथ ही भारत नौकरी का तो निरंतर अभाव रहेगा ,जब सभी नौकरी ही करेंगें तो और कार्य कौन करेगा | खैर मत पूछिए ---मेरी सोच है -माता पिता अपनी -अपनी मातृ भूमि से जुड़े हों ,वर शिक्षा युक्त और कार्यरत हों ,कोई भी किसी के सहारे न हों पर प्रेम से ओत -प्रोत हों --तभी तो समधी का प्रेम समधी से वर का प्रेम कन्या से और संतान के संस्कार मातृ भूमि से जुड़े होंगें | --बहुत कठिनाई के बाद यह मुराद पूरी हुई | पुत्री बेंगलुरु में रहती है समधी मातृभूमि पर और संतान अब दोनों संस्कारों को समझेगी | मेरा जनेऊ संस्कार पिताने बड़े धूम -धाम से कराया था -आज यह मेरे लिए सुभाग्य की बात है पुनः उस मातृ भूमि पर जब हम 42 वर्ष के हुए तो जिस घर में अन्न ,वस्त्र के बिना बाल्यकाल बीता था वहां पहलीबार पिता को एक मुस्कुराहट दे पाया |अगर मुझको दान लेना होता तो मेरठ जैसे शहर में बहुत दानी हैं जिनके बदौलत उत्तम प्रकार से चिंता मुक्त विवाह संस्कार होते -पर --जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसे ---माता पिता और समाज के साथ -साथ अपनी मातृ भूमि के भी हम ऋणी हैं --उनका सम्मान हमारे ह्रदय में पहले होने चाहिए | ----आगे की चर्चा कल करेंगें --ॐ |-----आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

जातक संस्कार किसे कहते हैं -जानने हेतु --सुनें -भाग -28- ज्योतिषी झा मेरठ


 


जातक संस्कार किसे कहते हैं -जानने हेतु --सुनें -भाग -28--खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ----------------------------------
कर्मकाण्ड जगत में "जातक "संस्कार -यह प्रत्येक जातकों का चौथा संस्कार होता है | अभी तक के जितने भी संस्कारों को आपने जाना है -इन सभी संस्कारों में सभी के माता पिता अपनी -अपनी संतानों को एक जैसा प्रारूप दे सकते हैं | प्रत्येक माता पिता चाहें तो -राम जैसा मर्यादापुरुषोत्तम ,श्री कृष्ण जैसा निति निपुण ,माँ सरस्वती जैसी शिक्षा की अधिष्ठात्री ,श्री हनुमान जैसा बुद्धिवान -ज्ञानी ,शक्तिशाली संतानों को जन्म दे सकते हैं | माता पिता चाहें तो कुमार्ग गामी या धर्म विरोधी संतानों को जन्म दे सकते हैं | यहाँ न तो शास्त्रों ने भेद भाव किया न ही शास्त्रकारों ने न ही महर्षियों ने --ये केवल अफवाह या अनसुनी बातों के कारण हम आप में भ्रम है कि ऐसी संतानों को केवल धनाढ्य या बड़े लोग ही जन्म दे सकते हैं | इस बात को ऐसे समझें --प्रत्येक छात्रों को प्राथमिक शिक्षा एक जैसी ही मिलती है अंतर तो केवल छात्रों को निखारने का होता है --जो शिक्षकों और माता पिता या संगति के कमियों के कारण कोई उत्तम छात्र या अधम बन जाते हैं | एक और उदहारण देखें -प्रत्येक छात्रों को दशवीं कक्षा तक सभी विषयों को पढ़ना अनिवार्य होता है -उसके बाद अपनी -अपनी समझ के अनुसार विषयों का चयन करना होता है | जब पढ़ाई की ऐसी ही व्यवस्था है तो फिर जातिबाद या बड़े छोटे की बात कहाँ से आयी -इसे हमें ठीक से समझना चाहिए | ----अस्तु --प्रत्येक जातक जब छे दिन के होते हैं -तो षष्ठी पूजन होता है -इस दिन स्वयं विधाता जातकों को दर्शन देते हैं और जातकों -की आयु ,कर्म ,वित्त ,विद्या और निर्धनता का आशीर्वाद देकर चले जाते हैं तथा पुनः जीवन में कभी दर्शन नहीं देते हैं | दशवें दिन शुद्धिकरण होता है तब जातकों को सभी को देखने का और आशीर्वाद लेने का दिन होता है |---आगे की चर्चा आगे करेंगें -----ॐ आपका -
ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

"शेषनाग "नामक कालसर्प योग की विशेषता -जानने हेतु -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "


 "शेषनाग "नामक कालसर्प योग की विशेषता -जानने हेतु -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "

 किसी भी जन्मकुण्डली में राहु द्वादश भाव भाव में हो एवं केतु छठे {षष्ठ }भाव में हो साथ ही सूर्यादि सातों ग्रह इन दोनों के मध्य स्थित हों तो "शेषनाग "नामक कालसर्प योग बनता है । शेषनाग नामक कालसर्पयोग में जन्म लेने वाले लोग देश --प्रदेश एवं विदेश कहीं भी एक जैसी परिस्थितियों में रहते हुए व्यक्तित्व के विकास ,खान -पान एवं रहन -सहन पर अधिक ध्यान देते हैं । ऐसे जातक के शत्रु तांत्रिक -यांत्रिक क्रियाओं द्वारा हानि पंहुचाने का षड्यंत्र करते रहते हैं । ऐसे जातक को मित्रों की भागीदारी में नुकसान उठाना पड़ता है । ऐसे जातक देश -विदेश के संपर्क से लाभ पाते हैं । ऐसे जातक को खूब सोच समझकर किये गये कामों में अक्सर हानि होती है । परन्तु अनायास या अचानक किया गया काम लाभ देता है । ----निदान ---- वैसे अपने -अपने आचार्य से कुण्डली की जानकारी करें ,फिर भी धनाभाव हो तो -शनिवार को तेल का दान एवं शरीर पर तेल मर्दन से लाभ होगा । माँ काली की उपासना या अष्टमी ,नवमी एवं चतुर्दशी की तिथियों में निम्बू +प्रसाद एवं दक्षिणा माँ को भेंट करने से रोग ,शत्रुता एवं खर्च में राहत मिलती है । ------ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -28--ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?-"भाग -{28}--ज्योतिषी झा मेरठ

2012--में- हमारी फ्री ज्योतिष सेवा को बिना धन के प्रचार का लाभ मिलने लगा | टीकमगढ़ {मध्यप्रदेश }के श्री निखिल शर्मा जी ने अपनी पत्रिका -"यदुवंश गंगा " में साथ ही वहीँ से प्रसारित होने वाले अखबार में हमारे लेखों को जगह मिलने लगी, साथ ही-इन्होंने -मुझ जैसे अनभिज्ञ व्यक्ति को पत्रकार भी बनाया | बिना धन लिए अपने पैसों से मेरा पहचानपत्र मुझतक भिजवाये | हम आभार व्यक्त करना चाहते हैं | अब हम चैनलों पर आना चाहते थे -संस्कार या आस्था पर | एकदिन हमने आस्था चैनल को फ़ोन किया -उन्होंने कहा धन के बिना संभव नहीं है साथ ही जगह खाली होने के बाद आपको नंबर मिलेगा | इसी बीच जम्मू से एक व्यक्ति ने कहा सर आप 10 लाख तो खर्च कर लेंगें | न जाने कितने मिडिया जगत से लोग हमसे संपर्क करने लगे पर धन के बिना कुछ संभव नहीं था | फिर हम निराश हुए कि आगे कैसे बढ़ें | ---जब भी हम निराश हुए या तो मेरे सहायक मेरे आराध्य गुरु सरकार थे, जिनको प्रत्यक्ष तो बाल्यकाल में ही देखा था पर जरुरत पड़ने पर उनसे याचना करता था, या मेरे परमपिता भोलेनाथ जिनकी शरण में अपना दुखड़ा सुनाता था और यहीं मुझको मार्ग दिखाते रहे | --अतः फिर एकबार मन में विचार आया क्यों न हम अपनी लेखनी से बढियाँ से बढियाँ लेखों को लिखें साथ ही जितने पैसों से चैनलों ,अखबारों में आयेंगें उतने पैसों को फ्री सेवा में लगायें तो --दो फायदे होंगें --पहला लोगों से व्यक्तिगत रूबरू होने से बोलने की क्षमता बढ़ेगी ,और लोगों को मेरे प्रति श्रद्धा बढ़ेगी | दूसरा -जीवन भर कामना रही विद्या दान करने का क्योंकि कोई भी गुरु विद्या दान के बिना अधूरा रहता है साथ ही पत्ता नहीं आजीवन धन और विद्या दान में मिली तो कुछ परमार्थ का काम करें | यही सोचकर फ्री सेवा की शुरुआत हुई थी और जबतक लेखनी चलती रहेगी यह सेवा भी चलाने की कोशिश करते रहेंगें | --हमने एकलाख रूपये लगाकर नेट की तमाम चीजों को ख़रीदे -जैसे लेपटॉप ,प्रिन्टर ,स्केनर ,आधुनिक कीबोर्ड माउस -अब हम सक्षम हो चुके थे नेट के सभी कार्यों को करने में | हमने सोचा एकलाख रूपये जो खर्च हुए हैं देना तो पब्लिक को ही होगा -अतः हमने फिर एक भूल की -1100 रूपये आजीवन शुल्क का प्लान शुरू किया --इसका असर यह हुआ देश में कम विदेशों में यह सेवा काफी प्रचलित हो गई ---सभी लोग पैसे देने लगे इतने सदस्य बनें -जिससे मेरे एकलाख रूपये तो मुझको मिल गये पर हम परेशान होने लगे क्योंकि एक व्यक्ति का कई -कई बार फोन आना यह हमें और कार्यों को करने में दिक्क्त देने लगे -अतः यह सेवा भी बंद करनी पड़ी | --जिन्होंने पैसे दिए थे उनको तीन वर्षों तक सेवा दी और हाथ जोड़ लिए मेरे भारतीय लोग बड़े ही दयालु होते हैं --मेरे जैसे व्यक्ति को क्षमा भी कर दी और अपना -अपना स्नेह भी बनाये रखा --हम फिर से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं | ---आगे की चर्चा आगे करेंगें |---ॐ |----आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

पति पतनी का समागम से कैसी संतान निर्धारित होती है -सुनें -27-ज्योतिषी झा मेरठ

विवाह के लिए संस्कार क्यों --सुनें -भाग -27--खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ-
---कर्मकाण्ड जगत में प्रत्येक व्यक्ति को षोडश संस्कारों गुजरना होता है | सभी संस्कारों के अलग -अलग महत्त्व हैं | विवाह संस्कार प्रत्येक व्यक्ति का दशवां संस्कार होता है | इस विवाह संस्कार के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने -अपने सुखों से वंचित होते जाते हैं | विवाह संस्कार प्रत्येक व्यक्ति का एक सुखद संस्कार है | ज्ञानी पुरुष अपनी जिम्मेदारी की पूर्ति कर वैराग की ओर चलने लगते हैं | अज्ञानी पुरुष विवाह संस्कार के बाद मोह माया में विशेष रम जाते हैं | ---वास्तव में संसार के प्रत्येक व्यक्तियों का विवाह संस्कार एक सुखद संस्कार होता है जिसे हर्षोल्लास से मनाते हैं और मनाने भी चाहिए किन्तु --ब्राह्मणों {द्वीज }का विशेष खुशी का संस्कार यज्ञोपवीत संस्कार होता क्योंकि इस संस्कार के बाद जो अलौकिक ज्ञान गुरुजनों के सान्निध्य में मिलता है --उस ज्ञान की वजह से द्विज केवल माता पिता की मर्यादा का पालन करने हेतु विवाह संस्कार में बंधते हैं --इसलिए ब्राह्मणों का विवाह संस्कार अति सरल और भव्यता विहीन होता है किन्तु मन्त्रों की विधियों की अत्यधिकता होती है | पर आज इस बात का भान ही नहीं होता -जिस कारण से विवाह संस्कार में कहीं कोई न तो अंतर दिखता है न ही किसकी शादी हो रही है इसका पत्ता रंग रूप से दिखता है | अगर दिखती है तो विवाह की भव्यता | -----अब सबसे पहले यह समझें कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बेटी दूसरे को देता है और दूसरे की बेटी को खुद स्वीकार करता है | क्यों --?--क्योंकि एक तो इस प्रक्रिया से समाज का विस्तार होता है, प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ते हैं ,प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के सुख -दुःख में सहभागी बनते हैं -साथ ही अत्यधिक धन खर्च और परिश्रम भी करते हैं | दूसरा ---यदि यह प्रक्रिया नहीं हो तो प्रत्येक व्यक्ति जानवरों की भांति अपने -अपने घरों में सिमट कर रह जायेंगें | न माँ का न बहिन का न ही किसी संबंधों जान पायेंगें न ही इंसान बन पायेंगें | यही विवाह एक ऐसा संस्कार है --जो प्रत्येक व्यक्ति को जीने का ढंग सीखता है ,उसको एक सामाजिक प्राणी बनाता है साथ ही आने वाली पीढ़ी को एक नियमावली बताता है | अतः प्रत्येक व्यक्ति को इस बात पर विचार करना चाहिए ---न कि मदोन्मत होकर वही बोलना या करना चाहिए जो न तो आपको सुख दे पाए न ही समाज की प्रेरणा बन सके | ---आगे की चर्चा आगे करेंगें |-----ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

विषाक्त" नामक कालसर्प योग की विशेषता -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "-


  विषाक्त" नामक कालसर्प योग की विशेषता -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "-

 किसी भी जन्मकुण्डली में अगर एकादश भाव में राहु एवं पंचम भाव में केतु हो साथ ही सूर्यादि सभी ग्रह इनके बीच के भावों में स्थित हों तो "विषाक्त "नामक कालसर्प योग बनता है । "विषाक्त "नामक कालसर्प योग में जन्म लेने वाले लोग निर्माण कार्य ,नई खोज और उन्नतिशील जीवन लिए विशेष संघर्ष करते हैं । विद्या ,धन और पुत्र सम्बन्धी पूर्ण सुख की प्राप्ति में भी विशेष तकलीफ झेलनी पड़ती है ऐसे जातकों को । अर्थात इन तीनों सुख में किसी न किसी एक सुख की कमी अवश्य रहती है । ऐसे जातक का स्वभाव सरल और व्यवसायिक होता है । ऐसे जातक को काका ,चाचा ,ताऊ आदि के परिवार से भी प्रायः दुःखी रहना पड़ता है । --निदान -अपने -अपने आचार्य की बातों का अमल करना ही उचित लाभ देता है । फिर भी धनाभाव में पंचमी तिथि को स्वेत पुष्प माँ शारदे को प्रसाद एवं दक्षिणा अर्पण करें । अष्टमी ,नवमी एवं चतुर्दशी तिथियों में देवीसूक्त का पाठ करें । -----------दोस्तों आप भी अपनी -अपनी राशि के स्वभाव और प्रभाव को पढ़ना चाहते हैं या आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं कि नहीं परखना चाहते हैं तो इस पेज पर पधारकर पखकर देखें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -27--ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?---"भाग -{27}--ज्योतिषी झा मेरठ

2012 -यह वर्ष मानों तमाम खुशियों की सौगात लेकर आया | हमने एक शलाइड शो नेट पर बनाया जिसकी मुझको भी जानकारी नहीं थी ----अस्तु --अमेरिका से एक फोन आया सुनीता अरोड़ा जी का जो केश सज्जा का काम करती थी -उन्होंने मेरी तारीफ के पूल बना दिए -बोली क्या फिल्म बनाई है आपने ,मैं अपने सभी अमेरिकन साथियों को बता रही हूँ कि मेरे यहाँ के शास्त्री ऐसे होते हैं | लगभग 2 घंटे तक बात होती रही--इस प्रोत्साहन के बदले हमने उनके परिवार की समस्त ज्योतिष की जानकारियां और सलाह दी | मुझको ऐसा लगने लगा हम सही राह चल रहे हैं क्योंकि मैं तो अंग्रेजी दुनिया से अनभिज्ञ था इसी तरह मुझको राह मिलती गई | हमने 5000 मित्रों का कोटा पूरा कर लिया फेसबुक पर साथ ही लगभग 120 साइडो पर जुड़ा -जैसे -आईबीबो ,एच आई 5 ,लिंकेड ,ट्वीटर ,ब्लॉगर ,हॉटमेल ,जीमेल ,याहू ,जिरोपीय ,ऑरकुट -स्काईप -इत्यादि | हम सोचने लगे जिन मित्रों को एकबार फ्री सेवा दे चुके हैं उनको दोस्ती से हटाकर उनको मौका दें जिनको सेवा नहीं मिली है | इसका नतीजा यह निकला फेसबुक ने हमारी ज्योतिष सेवा सदन प्रोफाइल को पेज बना दिया | अब हम अकचका गए क्योंकि कोई गुरु नहीं थे जिनसे पूछता था वो कहते थे हिन्दी नहीं अँग्रेजी में बता सकता हूँ --मैं सोचने लगा -उत्तर प्रदेश हिन्दी भाषी लोग, हिन्दी ही मातृभाषा ,पर हिन्दी में नहीं बता सकते तो कौन बतायेगा | इतने में फेसबुक की ओर से फ़ोन आया -कोई मुसलिम व्यक्ति जम्मू के रहने वाले थे मुम्बई से बोल रहे थे | इन्होने भी मेरी बहुत तारीफ की -आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं -कुछ पैसा खर्च करके और भी अच्छा कर सकते हैं --पर हम पैसा खर्च करके नाम नहीं कमाना चाहते थे | अतः दूसरी प्रोफाइल बनाई -ज्योतिष विभाग झा मेरठ | मेरे मन में एक बात आयी -सेवा पेज पर दें -इससे सभी व्यक्तियों को एकबार सेवा का लाभ मिल सकता है साथ ही अभी तक हम मुर्ख बन रहे थे सेवा देने के बाद तो अब नहीं बन पायेंगें -जब भी कोई व्यक्ति यह कहेगा सेवा नहीं मिली है तो उनका सन्देश यह साबित करेगा कब सेवा ली | -अब हमने 100 रूपये शुल्क का रख दिए -फ्री सेवा के बाद सेवा का शुल्क 100 रूपये दें | साथ ही आजीवन शुल्क -500 रूपये --यह सेवा इतनी जची लोगों को कि हमें यह सेवा बंद करनी पड़ी -क्योंकि मेरा उदेश्य पैसा नहीं नाम कमाना था | इतने लोगों ने पैसे दिए कि अंत में हमने सभी से अनुरोध किया जिन्होंने 500 दिए हैं उनको 3 वर्ष फ्री सेवा मिलेगी या अपने -अपने पैसे वापस ले लें | पर भारतीय लोग बड़े ही दयालु होते हैं किसीने न तो पैसे लिए न ह-- ही कुछ कहा हम इसके लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं | अब हम अखबार में आना चाहते थे -मेरठ के जनवाणी ,अमरउजाला ,दैनिक जागरण सभी जगह गए पर इन्होंने मुझको इस योग्य नहीं समझा | हम उदास हो गए, साथ ही हमारा कम्प्यूटर बेकार हो गया | फिर मेरे आराध्य गुरु सरकार ने मानों फिर से जगाया बोले -श्री अटलबिहारी बाजपेयीजी को प्रधान मन्त्री बनने के लिए 50 वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी -जबकि योग्य व्यक्ति थे ,भले ही कोई पद नहीं था पर सबके दिलों में राज करते थे | इनको नेहरूजी ने कहा था एकदिन तुम प्रधानमंत्री बनोंगे -और बने यह मेरा प्रत्यक्ष उदाहरण था | ----अतः फिर से हम जागे --आगे की चर्चा कल करेंगें |---ॐ |--आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

सीमन्त संस्कार किसे कहते हैं -जानने हेतु -सुनें -भाग -26- ज्योतिषी झा मेरठ


 

सीमन्त संस्कार किसे कहते हैं -जानने हेतु --सुनें -भाग -26--खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ
---प्रत्येक देश की सुरक्षा हेतु सीमा की व्यवस्था होती है |सीमा को आर- पार करने हेतु दोनों देशों को कुछ नियमावली का पालन करना पड़ता है | तभी मित्रता बनी रहती है | इसी प्रकार से जब माँ का गर्भ सातवां माह पूर्ण करता है तब जच्चा -बच्चा दोनों को अंदर और बाहर से खतरा रहता है -इस अनहोनी की घटना से माँ को बहुत ही सतर्क और सावधान रहना होता है --इसी का नाम महर्षियों ने सीमन्त संस्कार रखा है | नियमावली --वैसे यह संस्कार आज भी सभी माताएं तो नहीं करती है किन्तु -कुछ सतर्कता जरूर रखती हैं | -----अस्तु ---जब गर्भ सात माह का हो जाय तो सास को चाहिए -पुरोहित जी को बुलाकर पंचांग पूजन करायें पुत्रवधु से एवं घर की सीमा के बाहर न जायें साथ ही अपने आप को परमात्मा में तल्लीन करें जिससे गर्भ के अंदर शिशु की रक्षा परमात्मा करें और बहरी सुरक्षा माँ करें इससे दोनों का कल्याण होता है | ----ध्यान दें --प्रत्येक जातकों के तीनों संस्कार अवश्य होने चाहिए | आज हमलोग आधुनिकता में विशेष खो रहे हैं प्राचीन को विस्मृत करते जा रहे हैं ----क्योंकि जब हम आज भी -सूर्य ,चंद्र,अग्नि ,पवन ,वरुणदेव के बिना जी नहीं सकते हैं तो इन संस्कारों को कैसे भूल सकते हैं | जब हम आज भी उन्हीं मन्त्रों को मानते हैं अपनी -अपनी तमाम मनोरथों को उन्हों मन्त्रों से पूर्ण करने का प्रयास भी करते हैं तो भला सोचें हम अपने संस्कारों के बिना इनका सामना कैसे करेंगें | ---अतः इस पर अवश्य विचार करें | ---आगे की चर्चा कल करेंगें ----ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

"पातक "नामक कालसर्प योग का प्रभाव -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "


  "पातक "नामक कालसर्प योग का प्रभाव -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "

 किसी भी जन्मकुण्डली में पातक नामक कालसर्पयोग तब बनता है -यदि दशमभाव में राहु एवं चतुर्थ भाव में केतु हो साथ ही सूर्यादि सभी सातों ग्रह इनके मध्य स्थित हों -तो "पातक "नामक कालसर्प योग का निर्माण होता है । ---पातक नामक कालसर्प योग में जन्म लेने वाले जातक वैवाहिक जीवन में अन्य कुटुम्बियों की दखलन्दाजी के कारण अशांत रहते हैं । ऐसे जातक को पूर्वजों की सम्पति मिल जाय तो कुटुम्बीजनों से क्षतिग्रस्त हो जाती है । ऐसे जातक या जातिका के सन्तान और घरेलु जीवन ठीक रहा तो कर्मक्षेत्र ठीक नहीं रहेगा ,किन्तु जिन लीगों का कर्मक्षेत्र प्रभावशाली रहता है तो उनका घरेलु जीवन ठीक नहीं रहेगा । ऐसे जातक को ह्रदय रोग ,मधुमेह ,श्वासावरोध आदि काष्ठकारी राजरोग लगजाने की सम्भावना विशेष होती है । ---निदान -----वैसे अपने -अपने आचारों से राय लें -किन्तु धनाभाव में -देवी की उपासना एवं पंचमी ,सप्तमी ,नवमी एवं चतुर्दशी की तिथियों में पंचगव्य का पान करने से तथा रुद्राभिषेक से रोग एवं मनकी शान्ति प्राप्त कर सकते हैं । -----ज्योतिष सम्बंधित कोई भी आपके मन में उठने वाली शंका या बात इस पेज में-https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




उपलब्ध है|--आपका - ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...