ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -28--ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?-"भाग -{28}--ज्योतिषी झा मेरठ

2012--में- हमारी फ्री ज्योतिष सेवा को बिना धन के प्रचार का लाभ मिलने लगा | टीकमगढ़ {मध्यप्रदेश }के श्री निखिल शर्मा जी ने अपनी पत्रिका -"यदुवंश गंगा " में साथ ही वहीँ से प्रसारित होने वाले अखबार में हमारे लेखों को जगह मिलने लगी, साथ ही-इन्होंने -मुझ जैसे अनभिज्ञ व्यक्ति को पत्रकार भी बनाया | बिना धन लिए अपने पैसों से मेरा पहचानपत्र मुझतक भिजवाये | हम आभार व्यक्त करना चाहते हैं | अब हम चैनलों पर आना चाहते थे -संस्कार या आस्था पर | एकदिन हमने आस्था चैनल को फ़ोन किया -उन्होंने कहा धन के बिना संभव नहीं है साथ ही जगह खाली होने के बाद आपको नंबर मिलेगा | इसी बीच जम्मू से एक व्यक्ति ने कहा सर आप 10 लाख तो खर्च कर लेंगें | न जाने कितने मिडिया जगत से लोग हमसे संपर्क करने लगे पर धन के बिना कुछ संभव नहीं था | फिर हम निराश हुए कि आगे कैसे बढ़ें | ---जब भी हम निराश हुए या तो मेरे सहायक मेरे आराध्य गुरु सरकार थे, जिनको प्रत्यक्ष तो बाल्यकाल में ही देखा था पर जरुरत पड़ने पर उनसे याचना करता था, या मेरे परमपिता भोलेनाथ जिनकी शरण में अपना दुखड़ा सुनाता था और यहीं मुझको मार्ग दिखाते रहे | --अतः फिर एकबार मन में विचार आया क्यों न हम अपनी लेखनी से बढियाँ से बढियाँ लेखों को लिखें साथ ही जितने पैसों से चैनलों ,अखबारों में आयेंगें उतने पैसों को फ्री सेवा में लगायें तो --दो फायदे होंगें --पहला लोगों से व्यक्तिगत रूबरू होने से बोलने की क्षमता बढ़ेगी ,और लोगों को मेरे प्रति श्रद्धा बढ़ेगी | दूसरा -जीवन भर कामना रही विद्या दान करने का क्योंकि कोई भी गुरु विद्या दान के बिना अधूरा रहता है साथ ही पत्ता नहीं आजीवन धन और विद्या दान में मिली तो कुछ परमार्थ का काम करें | यही सोचकर फ्री सेवा की शुरुआत हुई थी और जबतक लेखनी चलती रहेगी यह सेवा भी चलाने की कोशिश करते रहेंगें | --हमने एकलाख रूपये लगाकर नेट की तमाम चीजों को ख़रीदे -जैसे लेपटॉप ,प्रिन्टर ,स्केनर ,आधुनिक कीबोर्ड माउस -अब हम सक्षम हो चुके थे नेट के सभी कार्यों को करने में | हमने सोचा एकलाख रूपये जो खर्च हुए हैं देना तो पब्लिक को ही होगा -अतः हमने फिर एक भूल की -1100 रूपये आजीवन शुल्क का प्लान शुरू किया --इसका असर यह हुआ देश में कम विदेशों में यह सेवा काफी प्रचलित हो गई ---सभी लोग पैसे देने लगे इतने सदस्य बनें -जिससे मेरे एकलाख रूपये तो मुझको मिल गये पर हम परेशान होने लगे क्योंकि एक व्यक्ति का कई -कई बार फोन आना यह हमें और कार्यों को करने में दिक्क्त देने लगे -अतः यह सेवा भी बंद करनी पड़ी | --जिन्होंने पैसे दिए थे उनको तीन वर्षों तक सेवा दी और हाथ जोड़ लिए मेरे भारतीय लोग बड़े ही दयालु होते हैं --मेरे जैसे व्यक्ति को क्षमा भी कर दी और अपना -अपना स्नेह भी बनाये रखा --हम फिर से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं | ---आगे की चर्चा आगे करेंगें |---ॐ |----आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...