ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -29 ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - "भाग "-{29} ज्योतिषी झा मेरठ

- 2012 --यह मानों हमें बहुत कुछ देना चाह रहा था | पहली पुत्री -20 वर्ष की हो चुकी थी | मैं भले ही दरिद्र नारायण रहा पर मेरी पुत्री बड़े घर में रहे यह सबकी कामना होती है मेरी भी थी ---अस्तु --आज विवाह की परिभाषा बदल चुकी है -आज रूप सुन्दर ,धन उत्तम ,शिक्षा उत्तम ,कार्यरत कन्या ,माता पिता भी उत्तम दर्जे के होने चाहिए --भला ये सारी बातें मेरे जैसे साधारण पंडित के यहाँ कैसे संभव है | मेरे पास तो सुन्दर कन्या थी ,पढ़ी लिखी थी ,धन भी था पर कन्या की नौकरी नहीं थी ,कन्या नौकरी क्यों करें ,अगर कन्या नौकरी करें -तो वर घर क्यों न संभाले -साथ ही भारत नौकरी का तो निरंतर अभाव रहेगा ,जब सभी नौकरी ही करेंगें तो और कार्य कौन करेगा | खैर मत पूछिए ---मेरी सोच है -माता पिता अपनी -अपनी मातृ भूमि से जुड़े हों ,वर शिक्षा युक्त और कार्यरत हों ,कोई भी किसी के सहारे न हों पर प्रेम से ओत -प्रोत हों --तभी तो समधी का प्रेम समधी से वर का प्रेम कन्या से और संतान के संस्कार मातृ भूमि से जुड़े होंगें | --बहुत कठिनाई के बाद यह मुराद पूरी हुई | पुत्री बेंगलुरु में रहती है समधी मातृभूमि पर और संतान अब दोनों संस्कारों को समझेगी | मेरा जनेऊ संस्कार पिताने बड़े धूम -धाम से कराया था -आज यह मेरे लिए सुभाग्य की बात है पुनः उस मातृ भूमि पर जब हम 42 वर्ष के हुए तो जिस घर में अन्न ,वस्त्र के बिना बाल्यकाल बीता था वहां पहलीबार पिता को एक मुस्कुराहट दे पाया |अगर मुझको दान लेना होता तो मेरठ जैसे शहर में बहुत दानी हैं जिनके बदौलत उत्तम प्रकार से चिंता मुक्त विवाह संस्कार होते -पर --जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसे ---माता पिता और समाज के साथ -साथ अपनी मातृ भूमि के भी हम ऋणी हैं --उनका सम्मान हमारे ह्रदय में पहले होने चाहिए | ----आगे की चर्चा कल करेंगें --ॐ |-----आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...