ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -27--ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?---"भाग -{27}--ज्योतिषी झा मेरठ

2012 -यह वर्ष मानों तमाम खुशियों की सौगात लेकर आया | हमने एक शलाइड शो नेट पर बनाया जिसकी मुझको भी जानकारी नहीं थी ----अस्तु --अमेरिका से एक फोन आया सुनीता अरोड़ा जी का जो केश सज्जा का काम करती थी -उन्होंने मेरी तारीफ के पूल बना दिए -बोली क्या फिल्म बनाई है आपने ,मैं अपने सभी अमेरिकन साथियों को बता रही हूँ कि मेरे यहाँ के शास्त्री ऐसे होते हैं | लगभग 2 घंटे तक बात होती रही--इस प्रोत्साहन के बदले हमने उनके परिवार की समस्त ज्योतिष की जानकारियां और सलाह दी | मुझको ऐसा लगने लगा हम सही राह चल रहे हैं क्योंकि मैं तो अंग्रेजी दुनिया से अनभिज्ञ था इसी तरह मुझको राह मिलती गई | हमने 5000 मित्रों का कोटा पूरा कर लिया फेसबुक पर साथ ही लगभग 120 साइडो पर जुड़ा -जैसे -आईबीबो ,एच आई 5 ,लिंकेड ,ट्वीटर ,ब्लॉगर ,हॉटमेल ,जीमेल ,याहू ,जिरोपीय ,ऑरकुट -स्काईप -इत्यादि | हम सोचने लगे जिन मित्रों को एकबार फ्री सेवा दे चुके हैं उनको दोस्ती से हटाकर उनको मौका दें जिनको सेवा नहीं मिली है | इसका नतीजा यह निकला फेसबुक ने हमारी ज्योतिष सेवा सदन प्रोफाइल को पेज बना दिया | अब हम अकचका गए क्योंकि कोई गुरु नहीं थे जिनसे पूछता था वो कहते थे हिन्दी नहीं अँग्रेजी में बता सकता हूँ --मैं सोचने लगा -उत्तर प्रदेश हिन्दी भाषी लोग, हिन्दी ही मातृभाषा ,पर हिन्दी में नहीं बता सकते तो कौन बतायेगा | इतने में फेसबुक की ओर से फ़ोन आया -कोई मुसलिम व्यक्ति जम्मू के रहने वाले थे मुम्बई से बोल रहे थे | इन्होने भी मेरी बहुत तारीफ की -आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं -कुछ पैसा खर्च करके और भी अच्छा कर सकते हैं --पर हम पैसा खर्च करके नाम नहीं कमाना चाहते थे | अतः दूसरी प्रोफाइल बनाई -ज्योतिष विभाग झा मेरठ | मेरे मन में एक बात आयी -सेवा पेज पर दें -इससे सभी व्यक्तियों को एकबार सेवा का लाभ मिल सकता है साथ ही अभी तक हम मुर्ख बन रहे थे सेवा देने के बाद तो अब नहीं बन पायेंगें -जब भी कोई व्यक्ति यह कहेगा सेवा नहीं मिली है तो उनका सन्देश यह साबित करेगा कब सेवा ली | -अब हमने 100 रूपये शुल्क का रख दिए -फ्री सेवा के बाद सेवा का शुल्क 100 रूपये दें | साथ ही आजीवन शुल्क -500 रूपये --यह सेवा इतनी जची लोगों को कि हमें यह सेवा बंद करनी पड़ी -क्योंकि मेरा उदेश्य पैसा नहीं नाम कमाना था | इतने लोगों ने पैसे दिए कि अंत में हमने सभी से अनुरोध किया जिन्होंने 500 दिए हैं उनको 3 वर्ष फ्री सेवा मिलेगी या अपने -अपने पैसे वापस ले लें | पर भारतीय लोग बड़े ही दयालु होते हैं किसीने न तो पैसे लिए न ह-- ही कुछ कहा हम इसके लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं | अब हम अखबार में आना चाहते थे -मेरठ के जनवाणी ,अमरउजाला ,दैनिक जागरण सभी जगह गए पर इन्होंने मुझको इस योग्य नहीं समझा | हम उदास हो गए, साथ ही हमारा कम्प्यूटर बेकार हो गया | फिर मेरे आराध्य गुरु सरकार ने मानों फिर से जगाया बोले -श्री अटलबिहारी बाजपेयीजी को प्रधान मन्त्री बनने के लिए 50 वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पड़ी -जबकि योग्य व्यक्ति थे ,भले ही कोई पद नहीं था पर सबके दिलों में राज करते थे | इनको नेहरूजी ने कहा था एकदिन तुम प्रधानमंत्री बनोंगे -और बने यह मेरा प्रत्यक्ष उदाहरण था | ----अतः फिर से हम जागे --आगे की चर्चा कल करेंगें |---ॐ |--आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...