ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?-"भाग -{17}-ज्योतिषी झा मेरठ



"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?-"भाग -{17}-ज्योतिषी झा मेरठ

1993 -"पुनर्मूषको भव "---इसका अर्थ है दरिद्र थे दरिद्र ही रहो ---अस्तु --मुंबई में रहकर हमने जीना सीख ही रहे थे कि फिर एक मुसीबत का सामना करना पड़ा | ईधर भारतीय विद्या भवन के संरक्षक चाहते थे कि हम विदेश जाएँ संस्कृत का प्रचार प्रसार करें क्योंकि उनकी विदेशों में बहुत सी शाखाएं हैं जिनमें भारतीय लोगों को मौका मिलता है | हम भी जाना चाहते थे पर ---गौना {द्विरागमन }1993 में हुआ | पतनी पहलीबार ससुराल आयी | यहाँ मेरे गांव में पिताजी ने कभी लोन लिया था, धन तो मिला नहीं था ,पर जमीन के कागजात बैंक के पास थे वो जब्दी कुर्की का वारंट आया था | कुछ जमीन गिरबी रखी और हमने अपनी पतनी का मंगल सूत्र बेचा तब कर्य चुका | मुझसे छोटा भाई भी मेरठ आ चूका था घर पर केवल माता पिता थे तो उन्होंने कहा कर्य भी तुम्हारा और चाहे पढ़ो या मत पढ़ो | अब हमने सोचा पढ़ना नहीं है नौकरी करनी है | आज जो पिता हमें पढ़ाना चाहते थे वो खुद चाहते हैं कि हम न पढ़ें तो और कोई रास्ता नहीं था | मैंने एक रास्ता चुना -पिता से बोला आपको जो पूंजी मैं दूंगा उसको दुगुनी करके दिखानी होगी --बोले बिल्कुल ,मां से कहा एक वर्ष का आपका खर्च 3600 रूपये हैं मैं देता हूँ ,आप घर चलाओ साथ ही पतनी से कहा आपको एकवर्ष और मायके में रहना होगा सभी राजी हो गए | पर पैसा लाये कहाँ से मैं मुम्बई की जगह मेरठ आया --प्रभू की कृपा से इतनी कमाई हो गयी ---हमने पिता को 2500 रूपये दिए ,माँ को 3600 रूपये दिए और खुद पढ़ने मुम्बई चले गए | अब छे महीने हुए ही थे कि मां ने पत्र लिखा कुछ रूपये भेज दो --अगले साल के लिए धान खरीदेंगें | अब मैं छटपटाने लगा --जो माता पिता मुझको पढ़ाना चाहते थे उनको मेरे प्रति ऐसी भावना क्यों बन गयी | जिस मुम्बई ने मुझको नया रास्ता दिखाया ,मुझको होशियार बनाया ,अब छोड़ना पड़ेगा क्योंकि मुम्बई में एक समस्या है कोई धन तो दे देगा निवास नहीं देगा ,अपना कोई था नहीं अगर कोई होता तो हम वहां रहकर कमा सकते थे | अंत में यह सोचा मुम्बई को छोड़ देंगें --पेपर दिए,मुम्बई पुनः कभी मार्कशीट लेने भी नहीं गया | प्राचार्य बोले अगर नहीं पढोगे तो तुम्हारे ऊपर संस्था ने जितना खर्च किया है ले लेगी | इस डर से कभी गया ही नहीं | आज मैं पुनः महादरिद्र हो गया | पतनी के विस्वास को तोडा ,जो माता -पिता मेरे भगवान थे आज भी भगवान मेरे हैं उन्होंने मेरी जिन्दगी बेकार कर दी | ----आगे की चर्चा आगे करेंगें |----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologer

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...