ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

भारतीय जनता पार्टी -2023+24 -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें --ज्योतिषी झा मेरठ


  भारतीय जनता पार्टी -2023+24 -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें --ज्योतिषी झा मेरठ 

ॐ भारतीय जनता पार्टी -के सर्वेसर्वा नेतृत्वकर्ता यशस्वी वर्तमान प्रधानमन्त्री श्रीनरेन्द्र दामोदर दास मोदी महाभाग का जन्म विवरण उपलब्ध के अनुसार --17 /09 /1950 -मेहसाणा गुजरात प्रान्त भारत  --वृश्चिक लग्न में हुआ है --जो स्वतः ही प्रभावशाली है | ---अस्तु --लग्न स्वगृही मंगल नीच का चन्द्रमा मित्रक्षेत्री है --इसे ज्योतिष जगत में तर्क -वितर्क का विशेष योग कहते हैं --कारण  चन्द्रमा भाग्येश बनकर बैठा है | जन्मकुण्डली में शनि +शुक्र का योग गुरुदेव बृहस्पति से प्रभावित है | महोदय --श्रीमोदीजी को जन्मचक्र के अनुसार पूर्ण प्रभावशाली ,कद्दावर राजनेता ,आत्मबल का धनि --सशक्त कार्यकर्त्ता का विशेष प्रभाव दिखेगा --इन तमाम बातों से सभी विदित हैं --विशेष कहने की आवश्यकता भी नहीं है| --यह सम्वत 2080 का प्रभाव 2023 +24 के पूर्व भाग तक रहेगा --तदनुसार --आगामी लोकसभा के चुनाव 2024 में होने वाले हैं --सम्पूर्ण भारत वर्ष में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व बढ़ेगा | ग्रहों के अनुसार तत्काल श्रीमोदीजी की मंगल की महादशा 7 वर्ष  कुछ विशेष ही प्रभावशाली बनायेगी | अभी भारतीय भूभाग पर शनि स्थान बल भी प्रदान कर रहा है --अतः विश्व में प्रभावशाली बने रहने का भी भारत का विशेष योग चल रहा है | --अनुमान है महाशय --श्रीमोदी जी पुनः एकबार यानि तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगें | अगामी सम्वत -2081 यानि 2024 +25 का पूर्व भाग तक  में ग्रह परिषद के चुनाव में मंगल राजा बनेगा और शनिदेव मन्त्री होंगें --उस समय चन्द्रमा उच्च का पूर्ण बलशाली होगा | आम चुनाव के समय श्री मोदी महाभाग के सितारे अनुकूल रहेंगें | गोचर ग्रहों की अनुकूलता --प्रतिकूलता ही उत्थान और पतन का कारण हुआ करती है | --नोट --2013 से ही श्रीमोदी जी के बारे में लिखता रहा हूं --लिखने का अभिप्राय अपने आपको परखना होता है --गलती हमारी खुद की होती है --जिस कारण से फलादेश सटीक नहीं होता है | --अगर फलादेश सही होता है --तो यह ईस्वर की कृपा होती है एवं व्यक्ति की खोज होती है |--आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...