श्री जे ,पी ,नड्डा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी -2023+24 विशेष -पढ़ें ज्योतिषी झा मेरठ
ॐ भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी की कुण्डली के अनुसार 2023 +24 के पूर्व भाग तक की बात करें --इसके लिए कुण्डली का आकलन करते हैं | ---अस्तु --केन्द्रेश बनकर गुरु बृहस्पति भाग्य स्थान में देवगुरु शुक्राचार्य की राशि में बैठे हैं | दोनों गुरुओं का सम्बन्ध अपना -अपना विशेष होता है --यद्यपि दोनों गुरु हैं किन्तु एक देवीं के तो एक राक्षस के --साथ ही मन का कारक चन्द्रमा आत्मबल का अधिनायक सूर्यदेव केन्द्रेश बुध को लेकर कुण्डली के धन क्षेत्र में विराजमान हैं | --अर्थात श्री नड्डा जी को पार्टी स्तर पर राजनीति के सदर्भ में बोलने की अद्भुत कला होगी | अर्थात चुनावी सभा में जो भी बात कहेंगें उसका जन -जन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा | --सम्वत -2080 यानि -2023 +24 के पूर्व भाग तक चुने गए राजा बुध तथा मन्त्री शुक्र इनके अनुकूल रहेंगें | शक्ति के देवता मंगल और भौतिक सांसारिक सुरक्षा के देवता शनिदेव भी इनका सहयोग विशेष करते रहेगें | आदि -व्याधियों से भी इनके ग्रह बचाते रहेंगें | युद्धोत्पात से भी देश बचता रहेगा | रक्षा मन्त्री श्री राजनाथ जी का वाक्यपटुता सुरक्षार्थ देश हित में कारगर सिद्धि होगी | --कहने का अभिप्राय है --अनन्त दिक्क्तों का सामना करते हुए --पार्टी को आगे बढ़ाते रहेंगें | ---आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई------ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें