मन्त्री चंद्रमा से विश्व को क्या मिलेगा =2014 में -कभी यह लेख लिखा था -पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ
-----शशिनि मंत्रिगते बहुसस्यवत्य पिधरा रमते सुखमण्डिता ।
वियति वारिधारा बहु वर्षिणो जनपदाः सुखराशि सुशोभिता । ।
अर्थात ---समयानुसार वर्षा से अन्न का उत्पादन उपयुक्त होगा जिससे किसान और लोग प्रसन्न होंगें । जीव जन्तु के साथ -साथ लोगों में नया उत्साह बढ़ेगा । भूदेव ,साधु -सन्यासी अर्थात देश -विदेशों में खुशहाली आयेगी । विज्ञान के क्षेत्र में नई उपलब्धि देश -विदेशों को मिलेगी ।भारत माता का सम्मान देश -विदेशों में बढ़ेगा साथ ही छोटे -छोटे देशों को भी सम्मान से जीने का सुअवसर मिलेगा ।
- निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत } कार्यालय सूत्र -09897701636-----आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें