ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

2021में यह "चीन " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2021में यह "चीन " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

 


ज्योतिष की दृष्टि में "चीन "भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?

ध्यान दें -? पड़ौसी के सुखी होने पर ही हम भी सुखी हो सकते हैं | अतः "भारत "के जितने भी पड़ौसी देश हैं उनकी सुखी की कामना करते हैं किन्तु "भवितव्यानां भवन्ति द्वारिणी सर्वत्र " होनी तो विदित है जिसका अनुमान "ज्योतिष " के द्वारा लगाया जा सकता है |-----अस्तु ---"भारत " के पड़ौसी और बलवान देश "चीन "की बात करें तो 2019 को महादशा के बदलाव के साथ ही "चीन " ने युद्ध का संकेत दिया था | यह बात "करोना महामारी " के भय से व्यापक जन -धन की हानि कर "अमेरिका " को आर्थिक युद्ध में हराने की "चीन " की सोची समझी रणनीति थी | यह रोग प्राकृतिक नहीं बल्कि मानवकृत अस्त्र की तरह दिखाई देती है |हम कई वर्षों से परमाणु विस्फोट की बात लिखते रहे हैं और लोगों को जगाने का प्रयास भी लेखों माध्यम से करते रहते हैं | ---इस नूतन सम्वत -2078 यानि -2021 +22 में "चीन " पर युद्ध -अपराधों के आरोपों के साथ कुछ विश्व की शक्तियां प्रहार करेंगीं | "अमेरिका -चीन "व्यापारिक सम्बन्ध मानवकृत करोना महामारी का भय ,भारत -चीन सैन्य विवाद ,चीन -पाकिस्तान सम्बन्ध ,ईजराइल -ईरान सम्बन्ध ,चीन -तुर्की सम्बन्ध और चीन के ईरान के साथ सम्बन्ध ही तृतीय विश्व -युद्ध है | "चीन "और "रूस "के राजनैतिक सम्बन्ध भी एकाएक गिरते दिखाई देंगें | आने वाले कुछ वर्षों में "चीन " अपने क्षेत्रफल को कम होता हुआ देखेगा | साथ ही विघटन विश्व के लिए एक हिंसक युद्ध और आर्थिक उत्पात वाली स्थिति रहेगी | --सबसे बड़ी बात --"भारत "और "चीन " के बीच युद्ध निश्चित है --भले ही "चीन " हार क्यों न जाये | --------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...