2021में यह "पाकिस्तान " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
पाकिस्तान का प्रभाव -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?
ज्योतिष की दृष्टि में -"पाकिस्तान" का प्रभाव 2021 में कैसा रहेगा ---की भविष्यवाणी करें- पहले कुछ बातों को समझने का प्रयास करते हैं | ----अस्तु --"पाकिस्तान" की प्रभाव राशि कन्या है | इस देश की स्थापना की जन्मकुण्डली में मेष लग्न उदित है | वर्तमान समय में "पाकिस्तान- देश "सप्तमेश और द्वितीयेश शुक्र की महादशा को भोग रहा है | सम्वत -2078 की शुरुआत यानि 2021 मई तक शनि अन्तर में राहु और गुरु के प्रत्यंतर में इस देश को अपने पापों का कर्म फल मिलना शरू हो जायेगा | ------मई -2021 से नवम्बर -2021 तक का कालखण्ड में "पाकिस्तान " घोर आर्थिक संकट ,पेयजल संकट , खाद्यान्न समस्या और आतंकी गृहयुद्ध के कारण विघटन और आत्म समर्पण के समक्ष खड़ा पाया जायेगा |--अर्थात --इस समयावधि में तथाकथित राष्ट्र के सेनानायक राक्षसी मनोवृत्ति के कारण सम्पूर्ण संसार के समक्ष एक "सुरक्षा संकट "उत्पन्न कर सकते हैं | इस नूतन साल -2021 में यह देश भारत के विरुद्ध महाविनाशकारी अस्त्र -शस्त्रों का प्रयोग करने का प्रयत्न कर सकता है | भारत और संसार के राजनेताओं को इस स्थिति में समय रहते ही प्रथम प्रहार के रूप में सैन्य शक्ति का प्रयोग करना ही उचित रहेगा | भारतीय सेनानायकों ने यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाये तो शायद मानव जाति को रक्त स्नान करना पड़ेगा | --------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें