ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -13-ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?- भाग -{13}ज्योतिषी झा मेरठ
1988 अब हम 18 वर्ष के हो चुके थे | तरुण अवस्था की शुरुआत थी | पहलीबार मातृभूमि का परित्याग करना साथ ही नई दुनिया में प्रवेश कारना बहुत ही कठिन होता है | ---अस्तु --दीदीने जो सौ रूपये दिए वो रास्ते में खो गये पर हम जिस पटना राजधानी का नाम सुनते थे पहली बार इस नगरी को देखने का सुअवसर मिला | यहाँ हमारे बहुत परिजन रहते थे | बड़े ताऊ के दामाद और चार -चार भाई सभी हाईकोट के इर्द -गिर्द रहते थे और सभी अपने आप में सक्षम थे | खैर मैं जिस बड़े भाई के पास गया उन्होंने सम्मान तो बहुत किया पर उनकी नौकरी छूट चुकी थी और वो भी दुःखी थे फिर भी सम्मान किया शहर दिखाया सभी लोगों से मुलाकात करायी | पर किसीने कुछ मेरे बारे में न जाना न ही मुझपर दया की | अब यह भाई खुद दुःखी थे फिर भी पूछा किराया है ,मैंने कहा भाईजी मेरे पैसे खो गये | यह भाई भी दयालु थे कर्ज लेकर 50 रूपये दिए | मगध एक्सप्रेस के लोकल डिब्बे में चढ़ा ,अत्यधिक भीड़ थी ,प्यास लगी न पैसे थे न पानी पिया ,किसी तरह मेरठ नगरी में आये | यहाँ जो गैर मामा थे उन्होंने श्री विल्वेशर संस्कृत महाविद्यालय सदर मेरठ में नाम लिखबा दिया | एक रजाई और थाली दी | यह महाविद्यालय उत्तम दर्जे का था यहाँ किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं थी क्योंकि यहाँ अपने यहाँ के बहुत छात्र थे साथ ही अपने मामा जो थे | इतना ही नहीं मामाजी के ससूर विद्यालय के अध्यापक थे उन्होंने ही सभी छात्रों को मेरठ लाये थे ,सबकी व्यवस्था की थी ,सभी उनका आदर करते थे ,वो निर्विकार थे ,खुद तो त्यागी थे पर चाहे अपने हो या पराये सबका ख्याल रखते थे ,मानो सभी छात्र उनकी संतान थे | ऐसा लगा जैसे मैं स्वर्ग में आ गया | सभी आजाद रहते थे ,कोई यहाँ समस्या नहीं थी | विद्यालय का प्रांगण स्वयं मंदोदरी जहाँ शिव की नित्य आराधना करते आती थी वही बाबा विल्वेश्वर नाथ विराजमान थे ,आवास ,देवालय ,भोजनालय ,वृक्षों की हरियाली सबकुछ यहाँ यानि सुन्दर व्यवस्था से युक्त यह प्रांगण था | यहाँ रहकर -मेघदूत ,अभिज्ञान शाकुंतलम ,साहित्य दर्पण जैसे ग्रंथों का अनुभव हुआ | यहाँ आते ही मामाजी ने मेरा कुर्ता बनबाया | अब हम यहाँ खुश थे | धन कमाने का साधन भी था | जितने पैसों की जरुरत थी कर्मकांड से उपलब्ध हो जाते थे | अब हम शहरी हो गए | पेन्ट -शर्त पहनने लगे ,रेडियो रंग विरंग के खरीदे | रोज फ़िल्म दिखने लगे | ----आगे की चर्चा कल करेंगें |--ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut.

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...