2021 में यह लिखा था दैवज्ञ दृष्टि में "जापान "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?-ज्योतिषी झा "मेरठ '
दैवज्ञ दृष्टि में "जापान "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?
ध्यान दें --सर्वे भवन्तु सुखिनः -यह शब्द तभी सार्थक माने जायेंगें जब सभी प्रसन्न होंगें, साथ ही एक को दूसरे से कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा | ---"जापान " जैसा देश विकास के पथ पर अग्रसर है तो हम क्यों नहीं हो सकते ----अस्तु --"जापान " की जगत कुण्डली और नववर्ष प्रवेश कुण्डली के ग्रह गोचर से अनुभव होता है कि --2021 में अप्रत्याशित राजनीति तथा कूटनीति करता दिखाई देगा | "जापान " -के किसी राष्ट्र विशेष से अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध अचानक गम्भीर बदलाव देखेंगें | मार्च -2021 से जून -2021 तक इस देश की अर्थव्यवस्था गति पकड़ेगी | जुलाई -2021 से नवम्बर -2021 तक का समय "जापान " लोगों के लिए और राजनेताओं के लिए तनाव का ईशारा कर रहा है | सम्वत -2078 यानि 2021 +22 "जापान " देश के लिए अन्तरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था एवं कूटनीति में एक बड़ा चेहरा बनकर उभरना शुरू करेगा | --ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें