2021में यह "अमेरिका " के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
ज्योतिष की दृष्टि में "अमेरिका "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?
भारतीय ज्योतिष पद्धति के मतानुसार "अमेरिका " का जगत लग्न का प्रवेश सिंह राशि से होने वाला है | साथ ही "अमेरिका " की स्थापना पत्रिका में वृश्चिक लग्न उदित है | --अर्थात --यह 2021 "अमेरिका " के लिए एक विशेष परिस्थिति को जन्म देगा | जिसकी वजह से "अमेरिका "को अपनी दशकों से चली आ रही "छल ,कपट की पूंजीवादी कूटनीति का दण्ड मिलता दिखाई देगा | "अमेरिका " के राष्ट्रपति को समय रहते ही इस देश के भूतपूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा किये गये प्रज्ञापराध के लिए प्रायश्चित कर लेना चाहिये | ----अस्तु --"अमेरिका " की जनता रोग ,और युद्धभय से आहत होकर कष्ट का अनुभव करेगी | "अमेरिका " को मध्य एशिया में किसी अति विशिष्ट सुरक्षा संकट से लड़ने के लिए तत्पर रहना लाभदायक रहेगा | नूतन सम्वत -2078 यानि -2021 +22 तक के अनुसार -ग्रहों के प्रभाव यह संकेत कर रहे हैं कि "अमेरिका "आतंकी राजनीति के कारण किसी संवैधानिक संकट से ग्रस्त होगा | ------इस वर्ष -2021 में "अमेरिका "अपनी अन्तर्राष्ट्रीय कूटनीति एवं अपने आतंरिक संविधान में युग परिवर्तन यानि बदलाव देखेगा | साथ ही "भारत +अमेरिका " के सम्बन्धों से "चीन "आदि देश तनावग्रस्त हो सकते हैं | जमीन पर "अमेरिका "और "भारत "की सेनायें संयुक्त कार्यवाही करती दिखाई देगी | --------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें