2021 में यह लिखा था ज्योतिष की दृष्टि में -"ईजराइल "-भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ? -ज्योतिषी झा "मेरठ '
यूं तो विश्व में बहुत से देश हैं | जिन्हौने अपनी सोच को ताकत को उम्मीद से ज्यादा दिखाने की कोशिश की है | उन देशों में एक " ईजराइल "" भी है | जो बहुत कुछ विश्व को दिखाने का मादा रखता है | -----अस्तु ---"ईजराइल " देश की कुण्डली में मकर लग्न उदित है | विगत वर्ष -2019 -अप्रैल में "ईजराइल "देश ने अशुभ सूर्य की महादशा को पूर्ण करते हुए साथ ही उत्तम चन्द्रमा की महादशा में प्रवेश करना शुरू किया | --आगे --फरवरी -2020 से सितम्बर -2020 तक अति क्रूर मंगल की अन्तर्दशा में "ईजराइल " देश ने मध्यपूर्व में युद्ध भय अनुभव किया | ----आगे सितम्बर -2020 के समीप राहु ग्रह ने शुभफल देना शुरू किया | --अर्थात --एकाएक "ईजराइल " ने मध्य एशिया के मुस्लिम बहुल्य देशों को शत्रुता का परित्याग करने पर विवश कर दिया | ----आगे --सम्वत -2078 यानि -2021 +22 में "ईजराइल "देश एक विश्वशक्ति के रूप में अपनी पहचान बनायेगा | अतः --इस वर्ष -2021 +22 में "ईजराइल "देश किसी मुस्लिम बहुल्य देश पर आक्रमण करके ,विश्व में शान्ति की स्थापना यानि आतंकवाद के अन्त का शुभारम्भ भी करेगा |--ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें