2021 में यह लिखा था -ज्योतिष की नज़र में "ईरान " -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ
ज्योतिष की नज़र में "ईरान " -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?
विश्व में कई देश ऐसे हैं जिनको कुदरत की विशेष कृपा प्राप्त है फिर भी वो एक महाशक्ति नहीं है | क्योंकि इस कृपा का दुरूपयोग विशेष होता है | "ईरान " एक ऐसा देश है जिसने कई वर्षों तक युद्ध को झेला है | इस दंश की वजह से वो स्थान नहीं प्राप्त कर सका जो कई देशों को मिल चूका है | ------अस्तु ---सम्वत -2078 यानि सन -2021 +22 में "ईरान "देश के लिए युद्ध एवं रोगभय अवश्यम्भावी होंगें | "ईरान "देश की कूटनीति सम्बन्ध "अमेरिका +ईजराइल से अत्यन्त तनावपूर्ण बने रहेंगें 2021 +22 में | सत्तारूढ़ ईरानी शासक को भारी जन +अवहेलना और आंतरिक कलह भी देखना पड़ेगा | इस नूतन वर्ष -2021 +22 में "ईरान " देश की अर्थव्यवस्था को युद्ध ,अग्नि या प्राकृतिक प्रकोप के कारण भारी आघात पहुंचेगा | साथ ही संचार तथा यातायात व्यवस्था पर भयंकर असर पड़ेगा | सन --2023 के समीप "ईरान " देश को "ईजराइल +अमेरिका " की शत्रुता सामप्त करने से लाभ दिखाई देगा और यही देश एवं जन हित के लिए उत्तम भी रहेगा | आधुनिक वर्ष -2021 में "ईरान " पर "चीन " के साथ के साथ सैनिक एवं सामरिक सम्बन्ध होने के कारण दण्ड स्वरूपी कार्यवाही भी सकती है |----ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें