ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शनिवार, 23 सितंबर 2023

2015 में यह श्रीमति प्रियंका "वाड्रा "गांधीजी के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '



 2015 में यह   श्रीमति प्रियंका "वाड्रा "गांधीजी  के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '



श्रीमति प्रियंका "वाड्रा "गांधीजी का प्रभाव --संवत -2072{2015} में पढ़ें !--------------------------------------श्रीमति प्रियंका "वाड्रा "गांधीजी का जन्म प्राप्त विवरण के अनुसार -12 /01 /1972 की रात्रि 01 /59 पर नव दिल्ली में हुआ । तदनुसार तुला लग्न की कुण्डली का आकलन करने से अनुभव होता है ---25 /02 /2008 से केतु की महादशा 25 /02 /2015 तक चलेगी । केतु का कर्म भाव में बैठना और कर्मेश का धन भाव में नीच होकर बैठना -श्रीमति प्रियंका वाड्रा गांधीजी को झकझोर कर रख दिया -धन ,मन एवं कर्म के साथ -साथ सम्पदा क्षेत्रों में । किन्तु अब 25 /02 /2015 से शुक्र की महादशा में शुक्र का अंतर 2 /06 /2018 तक चलेगा जो -इनको मानसिक प्रसन्नता एवं बौद्धिक क्षमता का लाभ प्रदान करेगा । ------अस्तु ---यद्यपि ---श्रीमति प्रियंका वाड्रा गांधीजी  कूटनीति में निपुन ,शत्रुओं का संहार करने में सक्षम -एवं सक्षम प्रशासक कार्य करने में सक्षम है ,फिर भी अभी अर्थात -संवत -2072 +73 यानि सन 2015 +16 +17 तक "प्रियंका को लाओ ,कांग्रेस बचाओ " --का नारा बुलन्द करने में सक्षमता नहीं मिलेगी । कारण -चन्द्रमा -कर्मेश का द्वितीय भाव में नीच होना उचित योग नहीं है । साथ ही भाग्येश -बुध +गुरु +सूर्य  एकसाथ तृतीय भाव में हैं --अतः उपयुक्त समय के साथ ही राजनीति में प्रवेश उचित रहेगा । --------दोस्तों ---जन्मकुण्डली का लेखन संस्कृत भाषा में इसलिए होता था ताकि जातक की बात को केवल आचार्य ही समझें और समयानुसार अभिभावकों के संरक्षण में गुप्त निदान या यज्ञादि के द्वारा अहित योगों का उपाय करते थे ,समय बदला आज खुद ही जातक अपनी कुण्डली की तमाम बातों को जानते हैं -जिस कारण ज्योतिष और ज्योतिषी अपनी गुप्त रहस्य को खो रही है । ----  ज्योतिषी घर {मेरठ -भारत }=ज्योतिष सम्बन्धित लेखों से ज्योतिष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज को पढ़ें ज्योतिष सम्बन्धी समस्त आलेख इस पेज में उपलब्ध हैं -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...