ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शनिवार, 23 सितंबर 2023

2015 में यह श्री मोदी महाभाग के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2015 में यह श्री मोदी महाभाग के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 संवत -2072 -{2015}में श्री मोदीजी का प्रभाव -पढ़ें !--------------------------------------------------------प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी महाभाग जी के बारे में लिखना अतिशयोक्ति होगी ,फिर भी सन या संवत बदलने पर नवीन बातों को जानने की जिज्ञासा सबको होती है -ज्योतिष के द्वारा सन 2015 +16 यानि संवत -2072 में श्री मोदीजी भारत एवं भारतियों को किस पथ पर कैसे ले जायेंगें ।--------अस्तु --प्रधानमंत्री श्री मोदीजी का जन्म 17 /09 /1950 में गुजरात राज्य स्थित महेसाना में प्रातः 11/00 पर हुआ । तदनुसार मोदीजी योद्धा की भांति अकेले ही "एकोहं वहुश्यामः " सभी कार्य करने में सक्षम हैं । 20 /10 /2014 चन्द्रमा में राहु का अंतर था अब 10 /03 /2015 तक चन्द्र में गुरु के साथ शनि का प्रत्यंतर भी चलेगा जो -आपको भारी राजनैतिक सुधारात्मक कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा । अगस्त -2014 से मार्च -2015 तक प्रधानमंत्री श्री मोदीजी को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को विशेष सुदृढ़ रखना होगा -क्योंकि चन्द्र लग्न में नीच होकर गोचरस्थ शनि के साथ सम्बन्ध करता रहेगा जो उग्रवादजन्य किसी भी अहित घटना को जन्म दे सकता है । वैसे भी संवत -2072 में आपको शनि +मंगल +राहु के साथ एक राशि सम्बन्ध बनने से शत्रुओं से अशांति एवं प्रांतीय सीमा प्रहारों तथा अपनी सुरक्षा से सदा सावधान रहना ही होगा । देश की उन्नति के लिए जनता जनार्दन द्वारा जो दायित्व आपको मिला है -उस पथ पर अडिग रहने के लिए इस समयावधि में विशेष सावधान रहना उचित रहेंगा । 15 /08 /2015 से 20 /02 /2016 तक देश हित में अनेक कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने पथ पर आसीन रहेंगें । प्रधानमंत्री श्री मोदीजी का शपथ कालीन समय 26 /05 /2014 को शाम 6 /00 था तदनुसार लगनस्थ उच्च का शनि -राहु के साथ है और लग्नेश शुक्र की लग्न पर पूर्ण दृष्टि है "यदि केंद्रे त्रिकोणे वा निवसेताम तमोग्रहो । नाथे नान्य तरेणापि सम्बधाद् योग कार्कौ "--अर्थात शनि केन्द्रेश -त्रिकोणेश एवं शुक्र भी केन्द्रेश है -अतः यह योग प्रधानमंत्री श्री मोदीजी को लगभग फरवरी 2017 से आगे देश को समृद्ध एवं विश्व में सशक्त देशों में स्थपित करने का श्रेय अवश्य प्रदान करेगा । --ध्यान दें -लग्नेश शुक्र केन्द्रेश एवं अष्टमेश भी है अतः अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि "केंद्राधिपत्यदोष बलवान गुरु -शुक्रयोः -प्रमाणनुसार प्रधानमंत्रीजी को देश को प्रगतिपथ पर ले जाने के लिए पहले देश की खामियों एवं आर्थिक -प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिक़्क़तों का विशेष सामना करना होगा । आगे मंगल की महादशा आपको विश्व के जन -जन के ह्रदय में विराजमान कर देगी ।---  ज्योतिषी घर {मेरठ -भारत }=ज्योतिष सम्बन्धित लेखों से ज्योतिष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज को पढ़ें ज्योतिष सम्बन्धी समस्त आलेख इस पेज में उपलब्ध हैं -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...