2018 में यह श्री मोदी महाभाग के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
श्रीनरेन्द्र दामोदर दास मोदीजी महाभाग -भारत -2018 -पढ़ें !-- प्रधानमन्त्री भारत -श्रीनरेंद्र दामोदर दास मोदीजी महाभाग का जन्म 17 /09 /1950 सन - गुजरात राज्य स्थित महेसाना में प्रातः 11 . 00 हुआ था | आपकी जन्मकालिक ग्रहस्थिति के अनुसार --चन्द्रमा की महादशा में शनि का अंतर 30 /09 /2016 तक चला सूक्ष्म रूप को जाने तो -चंद्र में शनि एवं शनि में भी अंतर 24 /09 /2016 तक प्रभावी था | इसके बाद चंद्र में शनि एवं शनि में सूर्य और चंद्र में मंगल के प्रत्यंतर 18 /04 /2017 तक यह स्थिति भी चिंतनीय रही | इन सभी ग्रहों के अंतर -प्रत्यंतर के विचार से आपको कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा ---जैसे जी ,एस ,टी लागु करके आपने अनेक विपक्षी -वाणों को झेला है | अब चंद्र में शनि अंतर में राहु का प्रत्यंतर 13 /07 /2017 तक चला | आगे संवत 2075 --शनि +मंगल की आपकी कुण्डली में द्वितीय भाव में धनु में स्थिति में --जोकि लगभग मई -2018 तक प्रभावी रहेगी ---आपको शत्रु एवं उग्रवादजन्य कुचेष्टा से सावधान रहना होगा | तत्पश्चात राहु +मंगल का समसप्तक योग जोकि नवम्बर -2018 तक प्रभावी रहेगा ---इसमें आपको विशेष राजनैतिक कठिनाइयों एवं विपक्षी विवादों को झेलना होगा | ----विशेष बात -2018 -सुरक्षा -व्यवस्था को विशेष सुदृढ़ रखना अनिवार्य है क्योंकि दुःखद घटनाएं घटित हो सकती है | | ------11 /10 /2018 से गुरु गोचर में वृश्चिक राशि में आकर आपके भाग्य स्थान को उच्च दृष्टि से देखना शुरू करेगा | अतः आप देश हितार्थ कार्य करके राष्ट्र को विश्व के राष्ट्रों में सर्वोच्च महिमामंडित कर सकेंगें | इसका प्रभाव आपको पुनः भारत का नेतृत्व करने की स्थिति में लाकर खड़ा कर देगा | ------ ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें